ट्रम्प के साथ अपनी बातचीत पर सर्वदलीय बैठक बुलाएं मोदी : अमेरिकी राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बातचीत में कहा क्या, रमेश ने कहा- कांग्रेस चाहती है कि सरकार इस मुद्दे पर देश को विश्वास में ले

रिपोर्ट संसद में रखे जाने की भी मांग की

ट्रम्प के साथ अपनी बातचीत पर सर्वदलीय बैठक बुलाएं मोदी : अमेरिकी राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बातचीत में कहा क्या, रमेश ने कहा- कांग्रेस चाहती है कि सरकार इस मुद्दे पर देश को विश्वास में ले

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच फोन पर हुई बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच फोन पर हुई बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। पार्टी ने पहलगाम हमले और उसके बाद के घटनाक्रम की समीक्षा और सुझाव के लिए कारगिल युद्ध के समय की तरह एक विशेषज्ञ समिति गठित करने और उसकी रिपोर्ट संसद में रखे जाने की भी मांग की है।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को पार्टी की ओर से इस मांग को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री को तीन देशों की यात्रा से लौटने के बाद तत्काल एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए, ताकि विपक्ष के नेताओं को जानकारी दी जा सके कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बातचीत में कहा क्या है। कांग्रेस चाहती है कि सरकार इस मुद्दे पर देश को विश्वास में ले।

कांग्रेस ने उन खबरों को भी ‘बड़ा झटका’ करार दिया, जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को ट्रम्प के साथ वाशिंगटन में आज दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किये गए हैं। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति को इस पर भारत की नाराजगी से अवगत कराना चाहिए था।

पार्टी ने कहा है कि आपरेशन सिन्दूर के दौरान 10 मई को संघर्ष विराम के बाद से लेकर अब तक 14 बार ट्रम्प ने दावा किया है कि उन्होंने युद्ध विराम में मध्यस्थता की, उन्होंने व्यापार को एक साधन के रूप में इस्तेमाल किया और उन्होंने पाकिस्तान और भारत को एक साथ रखा लेकिन प्रधानमंत्री अब तक चुप्पी साधे रहे।

Read More पंजाब में बीएसएफ का तलाशी अभियान : सीमा पर 8 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद, 43 करोड़ है कीमत 

गौरतलब है कि मोदी ने जी 7 शिखर सम्मेलन के सिलसिले में कनाडा की अपनी यात्रा के दौरान वहीं से ट्रम्प के साथ फोन पर आधे घंटे से भी अधिक बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं की आतंकवाद, ऑपरेशन सिन्दूर और पाकिस्तान के बारे में बहुत खुलकर बात हुई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस वार्ता में मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि लड़ाई रोकने के लिए व्यापार समझौते या मध्यस्थता की कोई बात नहीं हुई थी और भारत इसे कतई स्वीकार नहीं करता है।

Read More ट्रम्प ने कैलिफ़ोर्निया हाई-स्पीड रेल की रोकी फंडिंग : इस स्कैम में खर्च नहीं किया जाएगा एक भी डॉलर, कहा- पैसे नहीं देगी सरकार

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कनाडा से रवाना होने के पहले एक वक्तव्य में कहा कि मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की द्विपक्षीय मुलाकात जी 7 शिखर सम्मेलन के इतर होनी तय थी, लेकिन  ट्रम्प को जल्दी वापस अमेरिका लौटना पड़ा, जिसके कारण यह मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद, राष्ट्रपति ट्रम्प के आग्रह पर दोनों नेताओं की फोन पर बात हुई।

Read More बरसाती हादसों में दो दिन में 17 की मौत : चूरू, बीकानेर, श्रीगंगाननगर, हनुमानगढ़, अलवर सहित कई जिलों में बारिश

कांग्रेस ने कारगिल की लड़ाई के बाद तत्कालीन वाजपेयी सरकार द्वारा गठित के सुब्रह्मण्यम समिति की ही तरह पहलगाम हमले और उसके बाद के घटनाक्रम की जांच के लिए समिति बनाए जाने की मांग करते हुए कहा है कि “ हम भी इसी तरह की कवायद चाहते हैं। एक व्यापक आकलन करें। पहलगाम के बाद क्या हुआ? ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान क्या हुआ? रमेश ने कहा कि “बेशक, हम समझते हैं कि कुछ संवेदनशील मुद्दे होंगे, जो रिपोर्ट का हिस्सा नहीं होंगे। ”

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी
यह चौपाल ना केवल आम नागरिकों से संवाद का माध्यम बनेगी, बल्कि यह शासन और जनता के बीच की दूरी...
टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : मनमोहन सिंह के अपमान पर माफी मांगे राधमोहन, कहा- विद्वान व्यक्तित्व पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला भाजपा की संकीर्ण सोच और विद्वेषपूर्ण राजनीति का प्रतीक
प्रदेश के कई जिलों में बारिश : 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर 
कांग्रेस ने की मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग : 15 दिन में हो भुगतान, जयराम रमेश ने कहा- तकनीकी प्रयोग के कारण मजदूरों को हो रही है परेशानी 
बागडे ने ली उच्च शिक्षा में गुणवत्ता से संबंधित विशेष समीक्षा बैठक, कहा- विद्यार्थियों को मिले पाठयपुस्तकों के अलावा दूसरे विषयों का सम सामयिक ज्ञान
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 ग्राम स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार
रूसी महिला पर बच्चे के साथ फरार होने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने दिया लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश