डोनाल्ड ट्रंप स्टील-एल्युमिनियम पर भी लगाएंगे टैरिफ : फ्रांस-यूरोप में नाराजगी, यूरोप ने दी बदले की कार्रवाई की धमकी 

मेक्सिको स्टील में अमेरिका के सबसे बड़े पार्टनर हैं

डोनाल्ड ट्रंप स्टील-एल्युमिनियम पर भी लगाएंगे टैरिफ : फ्रांस-यूरोप में नाराजगी, यूरोप ने दी बदले की कार्रवाई की धमकी 

चीन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि इससे एक नया ट्रेड वॉर शुरू हो सकता है।

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। ट्रंप ने कहा है कि वह स्टील और एल्युमिनियम पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगा रहे हैं। ट्रंप ने एयर फोर्स वन में कहा कि सोमवार को लागू होने वाला टैरिफ अमेरिका में आने वाले किसी भी स्टील और एल्युमीनियम पर लागू होगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले ने इससे यूरोप ने बदले की कार्रवाई की धमकी दी है। चीन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि इससे एक नया ट्रेड वॉर शुरू हो सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के स्टील और एल्यूमिनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का सबसे ज्यादा कनाडा और मेक्सिको पर होगा। कनाडा और मेक्सिको स्टील में अमेरिका के सबसे बड़े पार्टनर हैं। अमेरिका में एल्यूमिनियम भेजने वाला सबसे बड़ा सप्लायर कनाडा है। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी इसी तरह के शुल्क लगाए थे।

व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं 
यूरोपीय आयोग ने सोमवार को कहा कि उसे शुल्कों की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। वहीं चीन ने चेतावनी दी है कि इससे बचा जाए क्योंकि व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता। फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीननोएल बैरोट ने कहा कि यूरोपीय संघ भी ऐसी ही कार्रवाई करेगा और लगाए गए किसी भी शुल्क का जवाब देगा। बैरोट ने कहा है कि अपने हितों की रक्षा करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप का फैसला व्यापार के क्षेत्र में दुनिया में नई हलचल पैदा कर सकता है। कनाडा, ब्राजील, मेक्सिको, चीन और दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका की तनातनी बढ़ सकती है। ट्रंप ने एव पर भी पारस्परिक टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि ये अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर होगा। हालांकि कई एक्सपर्ट को लगता है कि इससे अमेरिका के लोगों को मंहगाई का सामना करना पड़ सकता है।

ट्रंप ने कहा बराबरी का होगा टैक्स
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह दूसरे देशों की ओर से अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले शुल्कों से मेल खाने के लिए पारस्परिक शुल्क चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि वह मंगलवार या बुधवार को इस पर विस्तृत जानकारी देंगे। ट्रंप ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद ही चीन, मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क लगाने का आदेश दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ के फैसले को कुछ समय के लिए टाल दिया।

Tags: tariffs

Post Comment

Comment List

Latest News

कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र
हांसपुर-नागपुर बाइपास एनएच-9 संघर्ष समिति की ओर से भी मांग की गई है कि हिसार-सिरसा एनएच-9 पर सीएच नंबर 221+700...
जूली का मोदी सरकार पर हमला : जनगणना नहीं कराने से सामने आई गरीबों के प्रति मानसिकता, सोनिया गांधी ने पीड़ितों के हक की मांग को संसद में उठाया 
किरोड़ी को नोटिस देने का प्रकरण : यह हमारे परिवार का मामला, परिवार में इसे निपटा लेंगे, राठौड़ ने कहा - हम सभी पार्टी के अनुशासित सिपाही 
महाकुंभ मेले के दौरान गुवाहाटी रेलसेवा का मार्ग रहेगा परिवर्तित
सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं महिला सुरक्षा : किशोरी से दुष्कर्म की खबरें राजस्थान सरकार की खोल रही है पोल, केवल थोथे गाल बजाकर कानून व्यवस्था पर राग अलापती है सरकार; रेप केस पर बोले गहलोत
बड़े उद्योगपतियों के लक्ष्य को साधकर बना है बजट : आम जनता की समस्याओं के लिए नहीं उठाया कदम, किसान की आय दोगुनी करने का कोई रोड मैप नहीं; लोकसभा में बोले अखिलेश
जेईई मेन परीक्षा का परिणाम जारी, 14 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर किया प्राप्त