डोनाल्ड ट्रंप स्टील-एल्युमिनियम पर भी लगाएंगे टैरिफ : फ्रांस-यूरोप में नाराजगी, यूरोप ने दी बदले की कार्रवाई की धमकी 

मेक्सिको स्टील में अमेरिका के सबसे बड़े पार्टनर हैं

डोनाल्ड ट्रंप स्टील-एल्युमिनियम पर भी लगाएंगे टैरिफ : फ्रांस-यूरोप में नाराजगी, यूरोप ने दी बदले की कार्रवाई की धमकी 

चीन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि इससे एक नया ट्रेड वॉर शुरू हो सकता है।

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। ट्रंप ने कहा है कि वह स्टील और एल्युमिनियम पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगा रहे हैं। ट्रंप ने एयर फोर्स वन में कहा कि सोमवार को लागू होने वाला टैरिफ अमेरिका में आने वाले किसी भी स्टील और एल्युमीनियम पर लागू होगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले ने इससे यूरोप ने बदले की कार्रवाई की धमकी दी है। चीन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि इससे एक नया ट्रेड वॉर शुरू हो सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के स्टील और एल्यूमिनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का सबसे ज्यादा कनाडा और मेक्सिको पर होगा। कनाडा और मेक्सिको स्टील में अमेरिका के सबसे बड़े पार्टनर हैं। अमेरिका में एल्यूमिनियम भेजने वाला सबसे बड़ा सप्लायर कनाडा है। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी इसी तरह के शुल्क लगाए थे।

व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं 
यूरोपीय आयोग ने सोमवार को कहा कि उसे शुल्कों की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। वहीं चीन ने चेतावनी दी है कि इससे बचा जाए क्योंकि व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता। फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीननोएल बैरोट ने कहा कि यूरोपीय संघ भी ऐसी ही कार्रवाई करेगा और लगाए गए किसी भी शुल्क का जवाब देगा। बैरोट ने कहा है कि अपने हितों की रक्षा करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप का फैसला व्यापार के क्षेत्र में दुनिया में नई हलचल पैदा कर सकता है। कनाडा, ब्राजील, मेक्सिको, चीन और दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका की तनातनी बढ़ सकती है। ट्रंप ने एव पर भी पारस्परिक टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि ये अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर होगा। हालांकि कई एक्सपर्ट को लगता है कि इससे अमेरिका के लोगों को मंहगाई का सामना करना पड़ सकता है।

ट्रंप ने कहा बराबरी का होगा टैक्स
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह दूसरे देशों की ओर से अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले शुल्कों से मेल खाने के लिए पारस्परिक शुल्क चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि वह मंगलवार या बुधवार को इस पर विस्तृत जानकारी देंगे। ट्रंप ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद ही चीन, मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क लगाने का आदेश दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ के फैसले को कुछ समय के लिए टाल दिया।

Tags: tariffs

Post Comment

Comment List

Latest News

होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत  होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत 
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि रंगों...
राहुल गांधी का भाजपा पर हमला : पूरे देश में हो रहे है पेपर लीक, छात्रों के भविष्य के लिए बनाया पद्मव्यूह संकट, राहुल गांधी ने कहा- यह गंभीर समस्या एक सिस्टेमेटिक फेलियर 
ट्रक से 2 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद : 105 कार्टून बीयर बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुख्यमंत्री की घोषणा से अवधिपार ऋणियों को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा, 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को मिलेगी राहत : गौतम दक
एयरटेल-जिओ के साथ स्टारलिंक की साझेदारी से जुड़ा है राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल : इससे जुड़ी चिंता का समाधान आवश्यक, जयराम रमेश ने कहा- किसके पास होगा कनेक्टिविटी को चालू या बंद करने का अधिकार
पेयजल-सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना हमारा संकल्प, प्रदेश में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है सरकार : रावत
संस्कृत को बढ़ावा के लिए वेद विद्यालय तथा वैदिक पर्यटन केंद्र खोल रही सरकार, शिक्षण प्रशिक्षण के लिए हम निरंतर कर रहे है प्रयास : दिलावर