गुजरात में रथ यात्रा के दौरान हाथी बेकाबू : भीड़ में अफरा-तफरी, 2 लोग घायल
रथ यात्रा आरंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ
इसे अपना सौभाग्य माना कि उन्हें आषाढ़ी बीज के पावन अवसर पर भगवान के दर्शन, आरती और रथ यात्रा आरंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ।
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद स्थित जगन्नाथ मंदिर से आसाढी दूज भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथयात्रा शुरुआत करने की 'पहिंद विधि की। हर साल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भगवान के रथ की पहिंद रस्म पूरी करते हैं और रथयात्रा शुरू कराते हैं। इस परंपरा को जारी रखते हुए पटेल ने लगातार चौथी बार भगवान जगन्नाथ के रथ को सोने की झाड़ू से साफ कर पहिंद समारोह पूरा किया और सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे अपना सौभाग्य माना कि उन्हें आषाढ़ी बीज के पावन अवसर पर भगवान के दर्शन, आरती और रथ यात्रा आरंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ।
रथ यात्रा के दौरान खड़िया के पास 17 हाथियों में से 2 हाथी डीजे के कारण बेकाबू हो गए। बेकाबू हाथियों ने 2 लोगों को घायल कर दिया। इससे यात्रा में अफरा-तफरी हो गई। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। वन विभाग के कर्मियों ने स्थिति को संभाला।

Comment List