अनिल अंबानी के ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, यस बैंक घोटाले में 3000 करोड़ की धोखाधड़ी की जांच
मुंबई और दिल्ली में उनके ग्रुप से संबंधित करीब 35 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की
देश के चर्चित उद्योगपति अनिल अंबानी एक बार फिर जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं
नई दिल्ली। देश के चर्चित उद्योगपति अनिल अंबानी एक बार फिर जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक बड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को मुंबई और दिल्ली में उनके ग्रुप से संबंधित करीब 35 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई यस बैंक से 2017 से 2019 के बीच लिए गए लगभग 3000 करोड़ के संदिग्ध कर्जों की जांच के तहत की गई है।
ईडी की जांच का केंद्रबिंदु यह है कि कैसे रिलायंस समूह की कंपनियों को दिए गए लोन को कथित रूप से दूसरी संस्थाओं में डायवर्ट किया गया। जांचकर्ताओं का दावा है कि लोन मिलने से पहले कुछ रकम यस बैंक से जुड़ी संस्थाओं को ट्रांसफर की गई, जिससे अवैध लेन-देन का संदेह और गहराता जा रहा है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List