भुवनेश्वर में छोटे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग : पायलटों के सुरक्षित लैंडिंग के कारण हताहत नहीं, मौके पर पहुंचा प्रशासन
भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए उड़ान भर रहा था
इंडिया वन एयर टाइप का विमान भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन राउरकेला पहुंचने से 8 मील पहले विमान को झालदा के पास इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
राउरकेला। भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए शनिवार को उड़ान भर रहे इंडिया वन एयर टाइप के विमान (कारवां 208) को झालदा के पास इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलटों के सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। इंडिया वन एयर टाइप का विमान भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन राउरकेला पहुंचने से 8 मील पहले विमान को झालदा के पास इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
इसमें 2 पायलट और 4 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल पायलटों और यात्रियों को राउरकेला के अस्पतालों में पहुंचाया। 3 यात्रियों का इलाज जेपी अस्पताल में और दो पायलटों ओर एक यात्री का इलाज आरजीएच, राउरकेला में चल रहा है।

Comment List