ब्रिक्स नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा नहीं लेने पर स्पष्टीकरण : भारत इसमें शामिल नहीं, रणधीर जायसवाल ने कहा- यह ब्रिक्स की संस्थागत गतिविधि नहीं

नियमित समुद्री अभ्यास में भाग लेता है

ब्रिक्स नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा नहीं लेने पर स्पष्टीकरण : भारत इसमें शामिल नहीं, रणधीर जायसवाल ने कहा- यह ब्रिक्स की संस्थागत गतिविधि नहीं

यह न तो कोई नियमित था और न ही कोई संस्थागत ब्रिक्स गतिविधि थी और न ही सभी ब्रिक्स सदस्य देशों ने इसमें भाग लिया। भारत ने अतीत में भी ऐसे किसी अभ्यास में भाग नहीं लिया है।

नई दिल्ली। तथाकथित 'ब्रिक्स नौसैनिक अभ्यास' में हिस्सा नहीं लेने की रिपोर्टो पर भारत ने स्पष्ट किया कि वह इसमें इसलिए शामिल नहीं हुआ, क्योंकि यह पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका की एक पहल है और ब्रिक्स की संस्थागत गतिविधि का हिस्सा नहीं है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत की तथाकथित 'ब्रिक्स नौसैनिक अभ्यास' में भागीदारी नहीं होने के बारे में मीडिया में पूछे गए प्रश्नों के जवाब में कहा कि जिस अभ्यास का उल्लेख किया जा रहा है, वह पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका की एक पहल थी, जिसमें कुछ ब्रिक्स सदस्य देशों ने भाग लिया। यह न तो कोई नियमित था और न ही कोई संस्थागत ब्रिक्स गतिविधि थी और न ही सभी ब्रिक्स सदस्य देशों ने इसमें भाग लिया। भारत ने अतीत में भी ऐसे किसी अभ्यास में भाग नहीं लिया है।

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में भारत जिस नियमित समुद्री अभ्यास में भाग लेता है, वह आईबीएसएएमएआर है, जिसमें भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाएं शामिल होती हैं। आईबीएसएएमएआर का पिछला संस्करण अक्टूबर 2024 में आयोजित किया गया था। उल्लेखनीय है कि चीन, दक्षिण अफ्रीका , रूस  संयुक्त अरब अमीरात और ईरान की नौसेनाएं केप टाऊन के तट पर अभ्यास कर रही हैं।  यह अभ्यास दक्षिण अफ्रीका की पहल पर हो रहा है।  भारत और ब्राजील इस अभ्यास में हिस्सा नहीं ले रहे है। वहीं अमेरिका ने ईरान पर भी अभ्यास से पीछे हटने का दबाव बनाया हुआ है।

 

Tags: brics

Post Comment

Comment List

Latest News

राहुल गांधी का दूषित पानी को लेकर सरकार पर हमला : पानी पीकर मर रहे लोग, कहा- यहीं अर्बन मॉडल राहुल गांधी का दूषित पानी को लेकर सरकार पर हमला : पानी पीकर मर रहे लोग, कहा- यहीं अर्बन मॉडल
दूषित पानी से जान गंवाने वाली गीता बाई और जीवनलाल के परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। दोनों परिवारों को...
एसओजी की बड़ी कार्रवाई, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर चयनित कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार
आमेर महल की दिव्य एवं भव्य छटा देखकर अभिभूत हुए राष्ट्रमंडल देशों के संसदीय प्रतिनिधि, मान सिंह महल सहित ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण
बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की मौत, चालक ने गाड़ी से कुचला
ब्रिक्स नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा नहीं लेने पर स्पष्टीकरण : भारत इसमें शामिल नहीं, रणधीर जायसवाल ने कहा- यह ब्रिक्स की संस्थागत गतिविधि नहीं
मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से की राज उन्नति की समीक्षा बैठक, कहा- सरकार की प्राथमिकता है कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे
शिक्षक के ट्रांसफर पर छात्र भावुक : धरने पर बैठे, कहा- वापसी तक नहीं करेंगे स्कूल में प्रवेश