राष्ट्रमंडल देशों के संसदीय प्रतिनिधियों का जयपुर पहुंचने पर भावभीना स्वागत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत
अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर और साफा पहनाकर किया
राष्ट्रमंडल देशों की संसदो के अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन के बाद भ्रमण कार्यक्रम के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल जयपुर पहुंचा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सभी अतिथियों का गरिमामय एवं पारंपरिक तरीके से जयपुर हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
जयपुर। राष्ट्रमंडल देशों की संसदो के अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) के बाद भ्रमण कार्यक्रम के लिए शनिवार को अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल जयपुर पहुंचा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सभी अतिथियों का गरिमामय एवं पारंपरिक तरीके से जयपुर हवाई अड्डे पर स्वागत किया। देवनानी ने कहा कि यह राजस्थान के लिए गौरव का विषय है कि विश्व के विभिन्न देशों से आए संसदीय प्रतिनिधि हमारी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और अतिथि-सत्कार की परंपरा से रूबरू हो रहे हैं। राजस्थान “अतिथि देवो भवः” की भावना के अनुरूप अतिथियों का स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधियों को राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक स्थलों और परंपरागत लोक कला से परिचित कराने का यह अच्छा अवसर है।
राज्य की विकास यात्रा, लोकतांत्रिक परंपराओं और संसदीय मूल्यों पर भी सकारात्मक संवाद का यह अवसर है। देवनानी ने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से वैश्विक पहचान और सशक्त होती है तथा पर्यटन, संस्कृति व अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नई अफसर मिलते हैं। देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा प्रतिनिधियों के स्वागत एवं उनके प्रवास हेतु व्यापक और सुव्यवस्थित तैयारियाँ विभिन्न पर्यटन स्थलों पर की गई हैं, ताकि उन्हें एक यादगार और सुखद अनुभव प्राप्त हो सके। इस मौके पर सामने प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन, राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा, जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सहित अधिकारी गण मौजूद थे।
कांस्टीट्यूशन क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज- स्पीकर देवनानी ने बताया कि शनिवार को सायं कांस्टीट्यूशन क्लब में अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन किया होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय नृत्य और राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि भोज में राज्यपाल हरी भाउ बागडे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

Comment List