एसओजी की बड़ी कार्रवाई, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर चयनित कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार
वर्तमान में निलंबित था तथा गिरफ्तारी के भय से फरार
स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप ने ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कर कनिष्ठ लिपिक (ग्रेड-द्वितीय) पद पर चयनित अभियुक्त विकेश कुमार मान को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में निलंबित था तथा गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था।
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) ने ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कर कनिष्ठ लिपिक (ग्रेड-द्वितीय) पद पर चयनित अभियुक्त विकेश कुमार मान को गिरफ्तार किया है। विशाल बंसल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एसओजी राजस्थान, जयपुर ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2022 का आयोजन 12 मार्च 2023 एवं 19 मार्च 2023 को किया गया था। अभियुक्त विकेश कुमार मान आयु 29 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 11, जाटों का बास, मलकीसर, पुलिस थाना लूणकरणसर, जिला बीकानेर ने दिनांक 19.03.2023 को शहीद मेजर पूरण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर स्थित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दी थी। अनुसंधान में सामने आया कि संगठित नकल गिरोह के मुख्य अभियुक्त पौरव कालेर द्वारा सालासर से मोबाइल फोन के माध्यम से अभियुक्त विकेश कुमार मान को परीक्षा केन्द्र में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए प्रश्नपत्र के उत्तरों की नकल करवाई गई थी। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त को पूर्व में भी दिनांक 14.05.2023 को आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी (ईओ/आरओ) प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2022 में ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
उस प्रकरण में पेपर लीक सरगना पौरव कालेर एवं उसके चाचा तुलछाराम कालेर द्वारा लाखों रुपये लेकर कई अभ्यर्थियों को नकल करवाने के तथ्य उजागर हुए थे, जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा परीक्षा रद्द कर दी गई थी। एसओजी, जयपुर में जांच के दौरान कनिष्ठ श्रेणी लिपिक (ग्रेड-द्वितीय) परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल किए जाने के आरोप प्रमाणित पाए जाने पर परिस देशमुख, उप महानिरीक्षक पुलिस, एसओजी राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में अनुसंधान अधिकारी प्रकाश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसओजी जयपुर द्वारा अभियुक्त विकेश कुमार मान को दिनांक 17.01.2026 को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में अभियुक्त की पत्नी द्रौपदी सियाग को भी पूर्व में कनिष्ठ श्रेणी लिपिक (ग्रेड-द्वितीय) परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कर चयनित होने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त विकेश कुमार मान जिला एवं सत्र न्यायालय, जालौर में कनिष्ठ लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पद पर पदस्थापित था, वर्तमान में निलंबित था तथा गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था।

Comment List