किसान कराना चाहते हैं सी2+50% फॉर्मूले को लागू

फॉर्मूला के आधार पर एमएसपी तय करना

किसान कराना चाहते हैं सी2+50% फॉर्मूले को लागू

उनमें से प्रमुख मांग है सी2+50% फॉर्मूला के आधार पर एमएसपी तय करना। आपको पता है कि क्या है यह फामूर्ला? यदि आपको इस बारे में नहीं पता है तो हम बता रहे हैं यहां।

नई दिल्ली। एक बार फिर से स्वामीनाथन आयोग की चर्चा जोरों पर है। पंजाब, हरियाणा और कुछ और राज्यों के किसान आंदोलन की राह पर हैं। वे दिल्ली पहुंच रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारें पूरी तरह से मुस्तैद है कि किसान दिल्ली नहीं पहुंच पाए। आंदोलनरत किसानों की कई मांगे हैं। उनमें से प्रमुख मांग है सी2+50% फॉर्मूला के आधार पर एमएसपी तय करना। आपको पता है कि क्या है यह फामूर्ला? यदि आपको इस बारे में नहीं पता है तो हम बता रहे हैं यहां।

अभी कैसे तय होता है एमएसपी
सरकार जो मुख्य फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य या एमएसपी  तय करती है, उसकी सिफारिश कृषि लागत एवं मूल्य आयोग करता है। इसमें ए2, ए2 प्लस एफएल और सी2 फॉर्मूला है। ए2 में किसी खास फसल में लगी किसान की लागत शामिल होती है। मतलब कि बीज, खाद, कीटनाशनक, जन-मजदूरों की मजदूरी, जमीन का किराया और मशीनरी और फ्यूल की लागत शामिल होती है। ए2प्लस एफएल में ए2 वाली सभी चीजें तो शामिल होती ही हैं, साथ ही खेत में परिवार के सदस्यों द्वारा मुफ्त में किए गए काम का मूल्य भी शामिल होता है। सी2 में ए2प्लस एफएल के साथ ही खुद की जमीन है तो भी उसका किराया और फिक्स्ड कैपिटल पर देय ब्याज आदि भी शामिल है।

स्वामीनाथन आयोग ने क्या कहा है
अभी जो एमएसपी तय करने की प्रणाली है, उससे किसान खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि इससे उनकी लागत भी नहीं निकल पाती है। इसलिए, किसानों की माली हालत सुधारने के लिए 2004 में केंद्र सरकार ने एक आयोग का गठन किया था। यही आगे चलकर स्वामीनाथन आयोग के नाम से लोकप्रिय हो गया। आयोग ने दो साल में सरकार को पांच रिपोर्ट सौंपी थीं। उन रिर्पोटों में 201 सिफारिशें शामिल थीं। इन सिफारिशों में सबसे चर्चित सिफारिश न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से संबंधित थी। इसमें किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य सी2+50% फॉर्मूले पर तय करने को कहा गया था। मतलब कि सी2 की लागत तो मिले ही साथ ही उस पर 50 फीसदी अतिरिक्त राशि मिले जो कि खेती का मुनाफा कहलाए।

आयोग की रिपोर्ट में और क्या
आयोग ने रिपोर्ट में भूमिहीनों को जमीन देने की बात कही गई थी। अन्य बातों के साथ-साथ यह भी सिफारिश की थी कि जहां कहीं भी व्यवहार्य हो भूमिहीन कृषक परिवारों को प्रति परिवार न्यूनतम एक एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जानी चाहिए। यह जमीन उन्हें घरेलू बगीचा, पशुपालन के लिए स्थान उपलब्ध कराएगी। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश थी कि कृषि को राज्यों की सूची के बजाय समवर्ती सूची में लाया जाए। इससे फायदा यह होगा कि केंद्र तथा राज्य दोनों सरकारें किसानों की मदद के लिए आगे आएंगी। दोनों सरकारों के बीच समन्वय बनाया जा सकेगा। आयोग ने किसानों के लिए कृषि जोखिम फंड बनाने की सिफारिश की थी, ताकि प्राकृतिक आपदाओं के आने पर किसानों को तुरंत मदद मिल सके।

Read More भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे मनमोहन, उनके काम ने बहुत कुछ की रखी नींव : ब्लिंकन

किसान क्या चाहते हैं
किसान चाहते हैं कि एमएसपी तय करने के लिए स्वामीनाथन आयोग का फार्मूला अमल में लाया जाए। दरसअल, किसान इसलिए भी उग्र हैं क्योंकि एमएसपी तय करने में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश मानना वर्तमान सरकार का चुनावी वादा रहा है। साल 2018 में सरकार ने दावा भी कर दिया था कि उसने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया है। लेकिन अभी भी इसका इंतजार हो रहा है।

Read More आम आदमी पार्टी एवं भाजपा ने दिल्ली के लोगों के साथ किया धोखा, पूरे नहीं किए वादे : कांग्रेस

 

Read More जापान की एयरलाइंस पर साइबर हमला, उड़ानें बाधित 

Tags: Farmers

Post Comment

Comment List

Latest News

मनमोहन सिंह के निधन पर पीसीसी में 7 दिन सभी कार्यक्रम स्थगित, गोविंद डोटासरा ने जारी किया पत्र मनमोहन सिंह के निधन पर पीसीसी में 7 दिन सभी कार्यक्रम स्थगित, गोविंद डोटासरा ने जारी किया पत्र
सभी विरोध-प्रदर्शन व सार्वजनिक समारोह एवं कार्यक्रम का आयोजन स्थगित रहेगा तथा पार्टी का झंडा आधा झुका हुआ रहेगा। 
दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम में ओलावृष्टि होने का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
चांदी 600 रुपए महंगी, सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी
ऑपरेशन मदगवैया : मादक पदार्थ तस्करी का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, जमीन खरीदार बनकर पहुंची पुलिस
कश्मीर में भीषण आग लगने से 3 आवासीय घर खाक, प्रभावित लोगों को निकाला सुरक्षित
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राज्य में 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा
राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं ने मनमोहन को अर्पित की पुष्पांजलि