अफगानिस्तान सीमा पर भिडंत, पाकिस्तान की सेना ने उड़ा दी चौकी

पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है

अफगानिस्तान सीमा पर भिडंत, पाकिस्तान की सेना ने उड़ा दी चौकी

तालिबान ने साफ कह दिया है कि वह अंग्रेजों की बनाई डूरंड लाइन को नहीं मानता है और वह सीमा पर बाड़ लगाने का कड़ा विरोध करता है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और तालिबानी सेना के बीच सीमा रेखा डूरंड लाइन पर भिड़त हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि तालिबानी सैनिकों ने पाकिस्तान-अफगान सीमा के नौशकी गजनी सेक्टर में सीमा पर लगाई बाड़ को नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने जोरदार जवाब दिया और तालिबानी सैनिकों की चौकी को ही उड़ा दिया। इस दौरान दोनों ही सेनाओं के बीच जोरदार गोलीबारी भी हुई है। इस ताजा घटनाक्रम से तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। तालिबान ने साफ कह दिया है कि वह अंग्रेजों की बनाई डूरंड लाइन को नहीं मानता है और वह सीमा पर बाड़ लगाने का कड़ा विरोध करता है।

पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि अफगान तालिबान के सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्ट पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भी तालिबानी सैनिकों की चौकियों को सीमा पर निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि तालिबानी सैनिकों ने पाकिस्तान के सीमा पर लगाए गए बाड़ को काट दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिक उसे मरम्मत करने पहुंचे थे और इसी दौरान तालिबानी सेना ने हमला कर दिया। पाकिस्तान का दावा है कि उसके जवाबी हमले में तालिबानी सेना को भारी नुकसान पहुंचा है।
तालिबान और पाकिस्तानी सेना में बढ़ रहा तनाव: पाकिस्तानी सूत्रों ने कहा कि उनका देश अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाता रहेगा। पाकिस्तान और तालिबान की सेना के बीच ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जोरदार लड़ाई हुई है। तालिबानी सैनिक कई बार पाकिस्?तानी सैनिकों को मौत के घात उतार चुके हैं। यहीं नहीं अक्सर दोनों सेनाओं के बीच में तोपों और भारी हथियारों से लड़ाई होती रहती है। पाकिस्तान कई बार तालिबानी सेना और सरकार को चेतावनी दे चुका है लेकिन अभी तक हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। 
अभी पिछले महीने ही तालिबानी सैनिकों ने भारी हथियारों से प्लोसिन इलाके में सीमा पर पाकिस्तानी सेना की सीमा चौकियों को उड़ा दिया था। यह हमला 8 और 9 सितंबर को किया गया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने जवाबी हमला बोला था। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि इस पलटवार में तालिबान को काफी नुकसान पहुंचा है। उसने कहा कि 16 तालिबानी लड़ाके मारे गए और 27 घायल हो गए। तालिबान के दो टैंक तबाह करने का भी दावा किया गया था। तालिबानी सरकार का दावा है कि अंग्रजों ने गलत तरीके से सीमा का बंटवारा किया है और पेशावर उनका हिस्सा है। वहीं पाकिस्तानी सेना का कहना है कि तालिबानी सरकार टीटीपी आतंकियों की मदद कर रही है।

 

Tags: firing

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
दूसरे आरोपी मनीष मीणा को पकड़ने के लिए पुलिस की 2 अलग-अलग टीम प्रयास कर रही है।
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं
आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म