अफगानिस्तान सीमा पर भिडंत, पाकिस्तान की सेना ने उड़ा दी चौकी

पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है

अफगानिस्तान सीमा पर भिडंत, पाकिस्तान की सेना ने उड़ा दी चौकी

तालिबान ने साफ कह दिया है कि वह अंग्रेजों की बनाई डूरंड लाइन को नहीं मानता है और वह सीमा पर बाड़ लगाने का कड़ा विरोध करता है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और तालिबानी सेना के बीच सीमा रेखा डूरंड लाइन पर भिड़त हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि तालिबानी सैनिकों ने पाकिस्तान-अफगान सीमा के नौशकी गजनी सेक्टर में सीमा पर लगाई बाड़ को नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने जोरदार जवाब दिया और तालिबानी सैनिकों की चौकी को ही उड़ा दिया। इस दौरान दोनों ही सेनाओं के बीच जोरदार गोलीबारी भी हुई है। इस ताजा घटनाक्रम से तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। तालिबान ने साफ कह दिया है कि वह अंग्रेजों की बनाई डूरंड लाइन को नहीं मानता है और वह सीमा पर बाड़ लगाने का कड़ा विरोध करता है।

पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि अफगान तालिबान के सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्ट पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भी तालिबानी सैनिकों की चौकियों को सीमा पर निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि तालिबानी सैनिकों ने पाकिस्तान के सीमा पर लगाए गए बाड़ को काट दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिक उसे मरम्मत करने पहुंचे थे और इसी दौरान तालिबानी सेना ने हमला कर दिया। पाकिस्तान का दावा है कि उसके जवाबी हमले में तालिबानी सेना को भारी नुकसान पहुंचा है।
तालिबान और पाकिस्तानी सेना में बढ़ रहा तनाव: पाकिस्तानी सूत्रों ने कहा कि उनका देश अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाता रहेगा। पाकिस्तान और तालिबान की सेना के बीच ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जोरदार लड़ाई हुई है। तालिबानी सैनिक कई बार पाकिस्?तानी सैनिकों को मौत के घात उतार चुके हैं। यहीं नहीं अक्सर दोनों सेनाओं के बीच में तोपों और भारी हथियारों से लड़ाई होती रहती है। पाकिस्तान कई बार तालिबानी सेना और सरकार को चेतावनी दे चुका है लेकिन अभी तक हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। 
अभी पिछले महीने ही तालिबानी सैनिकों ने भारी हथियारों से प्लोसिन इलाके में सीमा पर पाकिस्तानी सेना की सीमा चौकियों को उड़ा दिया था। यह हमला 8 और 9 सितंबर को किया गया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने जवाबी हमला बोला था। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि इस पलटवार में तालिबान को काफी नुकसान पहुंचा है। उसने कहा कि 16 तालिबानी लड़ाके मारे गए और 27 घायल हो गए। तालिबान के दो टैंक तबाह करने का भी दावा किया गया था। तालिबानी सरकार का दावा है कि अंग्रजों ने गलत तरीके से सीमा का बंटवारा किया है और पेशावर उनका हिस्सा है। वहीं पाकिस्तानी सेना का कहना है कि तालिबानी सरकार टीटीपी आतंकियों की मदद कर रही है।

 

Tags: firing

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में किसान एवं वंचित वर्ग को मिलेंगी सौगातें, भजनलाल शर्मा ने कहा- किसान कल्याण और गरीब का उत्थान हमारी प्राथमिकता  राजस्थान दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में किसान एवं वंचित वर्ग को मिलेंगी सौगातें, भजनलाल शर्मा ने कहा- किसान कल्याण और गरीब का उत्थान हमारी प्राथमिकता 
आपणो अग्रणी राजस्थान’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार महत्वपूर्ण योजनाओं को सुशासन के जरिए धरातल पर...
एनआईए के खिलाफ शिकायत और आरोप निराधार : सरकार ने आरोपों को किया खारिज,  नित्यानंद राय ने कहा- जिन्हें एनआईए के काम से तकलीफ, वह लोग लगा रहे है आरोप 
जयपुर दक्षिण पुलिस का बड़ा खुलासा : पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, 24 घंटे में सुलझा ब्लाइंड मर्डर केस
मुहाना मंडी थोक व्यापारियों ने की नगर विकास शुल्क माफी की मांग, नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर को दिया मांग पत्र
छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती : 4 अप्रैल को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर, विभाग ने अभ्यर्थियों को बुलाया
पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ एकीकृत राजनीतिक प्रतिबद्धता पर दिया जोर, शहबाज शरीफ ने संसदीय समिति की बैठक के बाद पढ़ा बयान
गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंध में पूरक प्रश्नों का दिया जवाब, धनखड़ और खड़गे ने की अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क बनाने की मांग