महाराष्ट्र में नेता को लेने जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत
हेलीपैड से उड़ान भरते समय क्रैश हो गया
पुलिस ने बताया कि हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के महज 3 मिनट बाद घने कोहरे के बीच एक पहाड़ी इलाके से गुजरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक हेलीकॉप्टर के आग लगने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 पायलटों सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हेरिटेज एविएशन का हेलिकॉप्टर सुबह बावधन इलाके में ऑक्सफोर्ड काउंटी रिजॉर्ट के हेलीपैड से उड़ान भरते समय क्रैश हो गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान दो पायलटों परमजीत सिंह और जीके पिल्लई और इंजीनियर प्रीतम भारद्वाज के रूप में की है।
पुलिस ने बताया कि हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के महज 3 मिनट बाद घने कोहरे के बीच एक पहाड़ी इलाके से गुजरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक नेता को लेने और उन्हें रायगढ़ जिले के सुतारवाड़ी ले जाने के लिए मुंबई की ओर जा रहा था।
Comment List