मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं : मोदी ने कहा- मैं जानता हूं कि कई लोगों के कान खड़े हो जाएंगे और पूरी ट्रॉल सेना मैदान में उतर जाएगी
मातृशक्ति को सिर झुकाकर नमन करता हूं
यहां गुजरात सफल और गुजरात मैत्री इन 2 योजनाओं का शुभारंभ भी हुआ है। अनेक योजनाओं के पैसे भी महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं।
नवसारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के नवसारी में कहा कि वह दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति हैं। मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यहां लखपति दीदियों को सम्मानित किया और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिला दिवस का ये दिन, गुजरात की मेरी मातृभूमि और इतनी बड़ी संख्या में आप सब माताओं, बहनों और बेटियों की ये उपस्थिति, इस विशेष दिन आपके इस प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं मातृशक्ति को सिर झुकाकर नमन करता हूं। गुजरात की इस धरती से मैं सभी देश वासियों को, देश की सभी माताओं-बहनों को महिला दिवस की शुभकामनायें भी देता हूं।
उन्होंने कहा कि आज यहां गुजरात सफल और गुजरात मैत्री इन 2 योजनाओं का शुभारंभ भी हुआ है। अनेक योजनाओं के पैसे भी महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए भी आप सभी को बधाई देता हूं। आज का दिन महिलाओं को समर्पित है। हम सबके लिए महिलाओं से प्रेरणा प्राप्त करने का दिवस है। महिलाओं से कुछ सीखने का दिवस है। इस पवित्र दिवस पर मैं आप सभी का अभिनंदन और आभार भी व्यक्त करता हूं। इस दिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं। मैं जानता हूं कि कई लोगों के कान खड़े हो जाएंगे और पूरी ट्रॉल सेना मैदान में उतर जाएगी, लेकिन मैं फिर भी दोहराऊंगा कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं, बहनों, बेटियों का आशीर्वाद है और ये आशीर्वाद निरंतर बढ़ता जा रहा है। इसलिए मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं। माताओं, बहनों और बेटियों के ये आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा, ताकत और पूंजी तथा मेरा सुरक्षा कवच है।

Comment List