सूडान में श्रमिकों को ले जा रहा छोटा विमान क्रैश : हादसे में 20 तेल कर्मचारियों की मौत, भारत-चीन के नागरिक भी शामिल
हाल के वर्षों में युद्धग्रस्त दक्षिण सूडान में कई हवाई दुर्घटनाएं हुई
दक्षिण सूडान के यूनिटी स्टेट में तेल श्रमिकों को ले जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई
यूनिटी। दक्षिण सूडान के यूनिटी स्टेट में तेल श्रमिकों को ले जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के हवाले से बताया कि यूनिटी ऑयलफील्ड हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें एक भारतीय और चीन के दो नागरिक शामिल थे। यूनिटी स्टेट के सूचना मंत्री गतवेश बिपल ने बताया कि विमान यूनिटी ऑयलफील्ड हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह राजधानी जुबा जा रहा था। उन्होंने कहा कि यात्री ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी (जीपीओसी) के तेल कर्मचारी थे। जीपीओसी एक कंसोर्टियम है, जिसमें चीन नेशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और सरकारी स्वामित्व वाली नाइल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन शामिल है।
हाल के वर्षों में युद्धग्रस्त दक्षिण सूडान में कई हवाई दुर्घटनाएं हुई हैं। सितंबर 2018 में, राजधानी जुबा से यिरोल शहर के लिए यात्रियों को ले जा रहे एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 लोगों की मौत हो गई थी।
Comment List