लापरवाही:सड़क में गहरा गड्ढा, ट्रक गिरने से बचा
जनहानि बची, वाहनों की आवाजाही हुई बंद
खोखले हुए रोड पर जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान
मांगरोल। मांगरोल उपखंड तहसील मुख्यालय से मांगरोल होकर किशनपुरा अंता मांगरोल मुख्य सड़क मार्ग पर रकसपुरिया के समीप नहर पर गणेशगंज लिफ्ट के पास सड़क मार्ग धंसने से वाहनों की आवाजाही बिल्कुल ही बंद हो गई। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं एक सीमेंट का ट्रक इसमें धंसने से बाल-बाल बचा फिर भी ट्रक का पीछे का हिस्सा जमीन में धंसने से क्षतिग्रस्त हो गया। बारां जिला प्रभारी महावीर मूंडली ने बताया कि बुधवार को सुबह स्कूल वाहन अन्य साधन इस रास्ते से निकल रहे थे लेकिन सुबह 8 बजे करीब सीमेंट के ट्रक से अचानक यह रोड जमीदोंज हो गया। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि यहां पर पीडब्ल्यूडी अधिकारीयो का ध्यान नहीं होने से यह हादसा हुआ। आए दिन यहां से निकलते है लेकिन इस अंदर से खोखले हुए रोड पर पीडब्लूडी अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। थोड़ी साइड में मिट्टी डालकर छोड़ दिया।
लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग
अंता, सड़क निर्माण में अधिकारियों की अनदेखी भारी पड़ रही है। डामर सड़क जमीन में धंस गई। डामर सड़क के बीच दस बारह फुट गहरी खाई नजर आ रही है। वहीं बुधवार को सड़क से गुजर रहा ट्रक चालक बाल बाल बच गया। सड़क निर्माण कार्य डेढ़ साल पूर्व हुआ था। इस 35 किमी डामर सड़क का निर्माण हुआ था। फिलहाल अंता मांगरोल सड़क मार्ग पर सुबह से आवागमन बंद है। कस्बेवासियों और राहगीरों ने मांग की है कि इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही हो। इस धंसे रोड पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए अधूरे पड़े अंता मांगरोल मुख्य सड़क मार्ग को पूरा करने की मांग उठाई है। चंद्रप्रकाश मीणा रकसपुरिया, ओमप्रकाश मीणा, ललित मीणा, योगेन्द्र मीणा सहित रकसपुरिया ग्रामवासियों सहित आसपास के किसानों ने सड़क मार्ग को सुधारने की मांग की है।
मांगरोल अंता नहरी सड़क मार्ग में गहरा खड्डा हुआ है। जिसे भरवाकर सड़क मार्ग को व्यवस्थित करवा दिया गया है। दिनभर रकसपुरिया के यहां अधीनस्थ अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क मार्ग व्यवस्थित बना दिया है।
- कमलराम मीणा, सार्वजनिक निर्माण खंड मांगरोल कार्यवाहक अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता।
Comment List