यात्रा को आसान बनाना भारत की एक बड़ी प्राथमकिता, हम राजमार्गों के नेटर्वक का विस्तार करने में लगे है : मोदी

देश-विदेश की 1500 हजार से अधकि कंपनियां ले रही हैं भाग

यात्रा को आसान बनाना भारत की एक बड़ी प्राथमकिता, हम राजमार्गों के नेटर्वक का विस्तार करने में लगे है : मोदी

विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटि क्षेत्र के अभूतर्पूव बदलाव की भी यात्रा होगी और यह कई गुना विस्तार की यात्रा होने वाली है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यात्रा को आसान बनाना भारत की एक बड़ी प्राथमकिता है और पिछले बजट में विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय का प्रावधान किया गया था। मोदी ने कहा कि हम कई लेन वाली सड़कों और राजमार्गों के नेटर्वक का विस्तार करने में लगे हैं। प्रधानमंत्री राजधानी में भारत मोबिलिटि वैश्वकि प्रर्दशनी एवं सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये यह विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तीन स्थलों पर आयोजित वाहन और मोबिलिटि का उद्योग का यह र्कायक्रम 22 जनवरी तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश की 1500 हजार से अधकि कंपनियां भाग ले रही हैं। 

मोदी ने भारत मंडपम में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि मैंने मोबिलिटि (यात्रा सुवधिाओं) से जुड़े एक र्कायक्रम में 7सी के विजन की र्चचा की थी। हमारे मोबिलिटि समाधान ऐसे हों, जो कॉमन (सबके लिए) हों, कनेक्टेड (परस्पर जुड़े) हों, कनविनिएंट (सुवधिाजनक) हों, कंजेशन फ्री (जाम से मुक्त) हों, र्चाजड (र्ऊजा से भरें) हों, क्लीन (स्वच्छ) हों और कटिंग एज (अत्याधुनकि) हों। उन्होंने कहा कि भारत में हमारे वाहन क्षेत्र के विकास के लिए आकांक्षा और आवश्यकता की जरूरत है और ये दोनों चीजें भारत में जीवंत हैं। आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र बना रहेगा। यही युवा आपका ग्राहक होगा, क्योंकि युवा ही भारी मांग सृजति करते हैं। आपके दूसरा ग्राहक मध्यमर्वगीय लोग हैं। मोदी ने कहा कि भारत के वाहन उद्योग ने पछिले वर्ष 12 प्रतशित की वृद्धि दर से प्रगति की। मेक इन इंडिया और मेक फॉर दी वर्ल्ड के मंत्र पर चलते हुये, अब निर्यात भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटि क्षेत्र के अभूतर्पूव बदलाव की भी यात्रा होगी और यह कई गुना विस्तार की यात्रा होने वाली है। मोदी ने कहा कि देश की युवा आबादी, समृद्धि हो रहा मध्यर्वग, बढ़ता शहरीकरण, आधुनिक और अवसंरचना सुवधिायें, भारत में बनें मुनासिब दाम के वाहनों की आपूर्ति ये बातें भारत के वाहन क्षेत्र को आगे बढ़ाने जा रही हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

मेगा हाइवे पर लधासर के निकट हादसा, कार-ट्रक भिडे, तीन भाइयों की मौत मेगा हाइवे पर लधासर के निकट हादसा, कार-ट्रक भिडे, तीन भाइयों की मौत
तीनों को स्थानीय राजकीय जिला अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।
20 से ज्यादा जिलों में पारा तीस पार, फरवरी में ही सर्दी फुर्र, दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास
एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणी, यह संवैधानिक आयोग है या गूंगी-बहरी संस्था
कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र
जूली का मोदी सरकार पर हमला : जनगणना नहीं कराने से सामने आई गरीबों के प्रति मानसिकता, सोनिया गांधी ने पीड़ितों के हक की मांग को संसद में उठाया 
किरोड़ी को नोटिस देने का प्रकरण : यह हमारे परिवार का मामला, परिवार में इसे निपटा लेंगे, राठौड़ ने कहा - हम सभी पार्टी के अनुशासित सिपाही 
महाकुंभ मेले के दौरान गुवाहाटी रेलसेवा का मार्ग रहेगा परिवर्तित