मोदी ने धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली वंदेभारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, तीर्थ यात्रियों का सफर बनाएगी बेहतर
नगरों को आपस में जोड़ने के लिए तैयार की गई है
अमृतसर के हरमंदिर साहिब और ब्यास आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों का सफर तेज और बेहतर बनायेगी। यह ट्रेन जम्मू, जालंधर सिटी, ब्यास जैसे खास स्टेशनों पर ही रुकेगी।
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 2 प्रमुख धार्मिक स्थलों वैष्णो देवी, कटरा और सिखों के पवित्र शहर अमृतसर को जोड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी का हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। मोदी ने बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में कटरा-अमृतसर वंदेभारत ट्रेन का वर्चुअल रूप में शुभारंभ किया। यह वंदे भारत रेलगाड़ी कटरा के प्रसिद्ध तीर्थस्थल वैष्णों देवी, अमृतसर के हरमंदिर साहिब और ब्यास आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों का सफर तेज और बेहतर बनायेगी। यह ट्रेन जम्मू, जालंधर सिटी, ब्यास जैसे खास स्टेशनों पर ही रुकेगी।
वंदेभारत ट्रेन नाम से रेल सेवा देश के कई प्रमुख नगरों को आपस में जोड़ने के लिए तैयार की गई है। यह सेवा कम दूरी पर बसे नगरों के लिए इस्तेमाल होती है। उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत, अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। कटरा स्टेशन पर आयोजित समारोह में जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरेंद्र कुमार चौधरी, केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, जम्मू सांसद जुगल किशोर सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comment List