बसंत पंचमी से पहले 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, अब तक 33.61 करोड़ ने किया स्नान

प्रशासन की तरफ से पहले से स्थिति का जायजा लिया जा रहा 

बसंत पंचमी से पहले 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, अब तक 33.61 करोड़ ने किया स्नान

महाकुंभ में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं।

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। जबकि 1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश सूचना विभाग की तरफ से दी गई है। वहीं, मौनी अमावस्या की तरह बसंत पंचमी पर भी कोई अनहोनी न हो, इसको लेकर प्रशासन शख्त हो गया। बंसत पंचमी के स्नान के लिए जो श्रद्धालु संगम पहुंच कर घाट के किनारे रुक रहे हैं, उन्हें प्रशासन की तरफ से हटाया जा रहा है। पुलिस लगातार सायरन बजाकर लोगों को हटाने का काम कर रही है। आपको बता दें कि मौनी अमावस्या में होल्डिंग एरिया में लोगों का रुकना और सोना भी भगदड़ का एक कारण बना था। यही वजह है कि प्रशासन की तरफ से यहां पर पहले से स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। बंसत पंचमी पर किसी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

10 लाख लोग कर रहे हैं कल्पवास :

महाकुंभ में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर रात 8 बजे तक 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। गुरुवार सुबह 10 बजे तक करीब 93 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। यह कुंभ मेले के इतिहास में किसी भी एक दिन श्रद्धालुओं के स्नान की सबसे बड़ी संख्या बताई जा रही है। इससे पहले मकर संक्रांति को 3.5 करोड़ और मौनी अमावस्या के एक दिन पहले 28 जनवरी को करीब 5 करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे
गुलदस्ता लेकर अकबरी गेट, बुलंद दरवाजा से संदली गेट होकर आहाता नूर पहुंचे।
कैंडलविक को 8 विकेट से हरा अरावली एकेडमी सेमीफाइनल में
दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील
राजस्थान ने कयाकिंग में स्वर्ण व साइक्लिंग में जीता रजत पदक, रजत चौहान तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल
दिल्ली विधानसभा चुनाव : 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
शिक्षित राजस्थान अभियान : अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य