तुर्की में पर्यटकों की बस पलटी, 6 लोगों की मौत

तेज गति को लेकर जांच शुरू कर दी गई है

बस कप्पाडोसिया जा रही थी और कथित तौर पर जापान के पर्यटकों को ले जा रही थी। दुर्घटना के संदिग्ध कारणों में तेज गति को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

इस्तांबुल। मध्य तुर्की में पर्यटकों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार चालक के नियंत्रण खोने के बाद अक्सराय प्रांत के असिपिनार गांव के पास बस पलट गई। 

बस कप्पाडोसिया जा रही थी और कथित तौर पर जापान के पर्यटकों को ले जा रही थी। दुर्घटना के संदिग्ध कारणों में तेज गति को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

Tags: bus

Post Comment

Comment List