ब्याज दर में कटौती से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 82 हजार के पार
तत्काल प्रभाव से लागू हो
आरबीआई के नीतिगत निर्णय के बाद दर के प्रति संवेदनशील समूहों में हुई, जबरदस्त लिवाली की बदौलत यह खबर लिखे जाने तक 82,299.89 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में आधी फीसदी की कटौती से दर के प्रति संवेदनशील रियल्टी, बैंङ्क्षकग, वित्तीय सेवाएं और ऑटो समेत चौतरफा लिवाली से आज शेयर बाजार में उछाल रहा। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 55वीं और चालू वित्त वर्ष में एमपीसी की दूसरी तीन दिवसीय द्विमासिक बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुये कहा कि पिछले दो बार से रेपो दर में 0.25 प्रतिशत और 0.25 प्रतिशत की कमी की गयी थी और अब इसमें 0.50 प्रतिशत की कटौती की जा रही है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो जायेगी।
इससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 801.20 अंक अर्थात 0.98 प्रतिशत की तूफानी तेजी के साथ 82,243.24 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 264.75 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की छलांग लगाकर 25015.65 अंक पर पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स आठ अंक फिसलकर 81,434.24 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 81,140.11 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लेकिन, आरबीआई के नीतिगत निर्णय के बाद दर के प्रति संवेदनशील समूहों में हुई, जबरदस्त लिवाली की बदौलत यह खबर लिखे जाने तक 82,299.89 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।

Comment List