अवैध प्रवासी भारतीयों को कोस्टारिका को सौंपने की घोषणा : चुप्पी तोड़कर ट्रंप से बात करें मोदी, सैलजा ने कहा - ट्रम्प के मन में भारत को लेकर क्या चल रहा है
अवैध प्रवासियों को अपने देश में लाने के लिये तैयार है
अब मोदी को ट्रम्प से बात कर पता करना चाहिए कि आखिर ट्रम्प के मन में भारत को लेकर क्या चल रहा है।
चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवैध प्रवासी भारतीयों को कोस्टारिका को सौंपने की घोषणा के बाद चुप्पी तोड़नी चाहिए और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात करनी चाहिए। कुमारी सैलजा ने यहां जारी बयान में कहा कि पहले तो भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में बांधकर स्वदेश भेजकर अपमानित किया और अमेरिका अब भारतीयों को सीधे भारत भेजने के बजाय कोस्टारिका को सौंपेगा। पता नहीं कोस्टारिका अब उनके साथ क्या सलूक करेगा। इसलिए अब मोदी को ट्रम्प से बात कर पता करना चाहिए कि आखिर ट्रम्प के मन में भारत को लेकर क्या चल रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पनामा और ग्वाटेमाला के नक्शेकदम पर चलते हुए कोस्टारिका ने भी घोषणा की कि वह अमेरिका से निकाले जाने वाले अवैध प्रवासियों को अपने देश में लाने के लिये तैयार है, जो अन्य देशों के नागरिक हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक बयान में कहा गया था कि भारतीय प्रवासियों को वह कोस्टोरिका को सौंपेगा। उन्होंने कहा कि जब लोगों को अपने ही देश में रोजगार नहीं मिलता, तभी उनके मन में विदेश में जाकर धन कमाने की बात आती है। वे अपने और अपने बच्चों के बेहतर जीवन यापन के लिए खतरनाक यात्राएं करके, दुर्गम इलाकों, जंगली जानवरों और आपराधिक गिरोहों का सामना करते हुए दूसरे देशों में पहुंचते हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि जो लोग अपना घर, दुकान, जेवर बेचकर या गिरवी रखकर धन कमाने के लिए विदेश गये हैं उनकी ससम्मान वापसी की दिशा में केंद्र सरकार को कदम उाने चाहिए।
Comment List