टेस्ला के शेयरधारकों ने एलन मस्क के वेतन पैकेज को दी मंजूरी, एक ट्रिलियन डॉलर पैकेज पाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति
पूरी योजना सफल होने पर मस्क दुनिया के पहले खरबपति बन सकते
टेस्ला के शेयरधारकों ने एलन मस्क का 1 ट्रिलियन डॉलर का अभूतपूर्व वेतन पैकेज मंजूर कर दिया। 75% से अधिक शेयरधारकों ने योजना के पक्ष में वोट किया। यह पैकेज मस्क को टेस्ला से लंबे समय तक जोड़कर रखने और सेल्फ-ड्राइविंग कार, रोबोटैक्सी नेटवर्क व ह्यूमनॉइड रोबोट जैसे बड़े तकनीकी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।
वॉशिंगटन। टेस्ला के शेयरधारकों ने एलन मस्क के अभूतपूर्व वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी। मंजूरी के बाद मस्क अब 1 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज पाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए। बैठक में 75% से अधिक शेयरधारकों ने इस योजना के पक्ष में वोट दिया।
यह पैकेज मस्क को टेस्ला से लंबे समय तक जोड़कर रखने और कंपनी के बड़े तकनीकी लक्ष्यों — जैसे सेल्फ-ड्राइविंग कारें, रोबोटैक्सी नेटवर्क और ह्यूमनॉइड रोबोट को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। पूरी योजना सफल होने पर मस्क दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं।

Comment List