बारिश में बहे भाजपा के चारों इंजन : रेखा गुप्ता के जल भराव नहीं होने के दावे ध्वस्त, आप ने कहा- इस भ्रष्टाचार में बहुत सारे लोग शामिल
अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाएगा
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा था कि उन्होंने करीब 400 निलंबन पत्र तैयार कर रखे हैं, जहां पानी जमा होगा, वहां के जिम्मेदार वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी अधिकारी या अन्य अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाएगा।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली में मानसून की बारिश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चारों इंजन को अपने साथ बहा ले गयी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से लेकर मंत्री तक के जल भराव नहीं होने के दावे ध्वस्त हो गये। आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से हम देख रहे थे कि नाले-नालियों की सफाई के नाम पर फोटो हो रहे थे। फोटो कर के कहा जाता था कि अब दिल्ली में जलभराव नहीं होगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा था कि उन्होंने करीब 400 निलंबन पत्र तैयार कर रखे हैं, जहां पानी जमा होगा, वहां के जिम्मेदार वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी अधिकारी या अन्य अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाएगा।
भारद्वाज ने कहा कि सवाल यह है कि बारिश से दिल्ली में हर जगह पानी भरा, लेकिन किसी का निलंबन नहीं हुआ है। प्रवेश साहिब सिंह और उनकी सरकार कह रही थी कि हर जगह के लिए एक अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन आप सरकार के पास तो अधिकारियों को निलंबित करने का अधिकार ही नहीं था। अब उप राज्यपाल भी भाजपा के ही हैं। इसके बावजूद अगर भाजपा सरकार बड़े पैमाने पर अफसरों को निलंबित नहीं कर रही है, तो इसका मतलब सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत है। इस भ्रष्टाचार में बहुत सारे लोग शामिल हैं।
बारिश से जल भराव हुआ और जगह-जगह सड़कें धंस गयीं। सरकार की ओर से बड़े-बड़े दावे किये गये, लेकिन परिणाम सामने है। ये तब है, जब दिल्ली में 4 इंजन की भाजपा सरकार है।

Comment List