कांग्रेस नेताओं की नए मुख्यालय में होगी पहली बैठक, प्रदेश नेता लेंगे भाग
उत्साह का संचार करना चाहता है
नए भवन में मुख्यालय शिफ्ट होने के साथ ही पार्टी नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं में नई उर्जा एवं उत्साह का संचार करना चाहता है।
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अपने नए मुख्यालय में पहली बड़ी बैठक आगामी 28 जनवरी को होगी। जिसमें पार्टी के भविष्य के कार्यक्रमों एवं बेलगावी (कर्नाटक) में लिए गए संकल्पों पर विचार किया जाएगा। बैठक में पार्टी महासचिव, प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जैसे नेताओं को बुलाया गया है। असल में नए भवन में मुख्यालय शिफ्ट होने के साथ ही पार्टी नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं में नई उर्जा एवं उत्साह का संचार करना चाहता है।
इसके लिए जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा की जाएगी। वहीं, भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेतृत्व भारत जोड़ो जैसी किसी देशव्यापी यात्रा की योजना बना सकता है। वहीं पार्टी किसी सृजनात्मक कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकती है।
Comment List