उत्तराखंड को रोप-वे का तोहफा : सीसीईए ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोप-वे परियोजना के निर्माण को दी मंजूरी, तीर्थयात्रियों के लिए होगी वरदान 

रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराएगी

उत्तराखंड को रोप-वे का तोहफा : सीसीईए ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोप-वे परियोजना के निर्माण को दी मंजूरी, तीर्थयात्रियों के लिए होगी वरदान 

डिजाइन क्षमता 1,800 यात्री प्रति घंटे प्रति दिशा (पीपीएचपीडी) होगी, जो प्रति दिन 18 हजार यात्रियों को ले जाएगी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने सोनप्रयाग से केदारनाथ (12.9 किमी) तक 12.9 किमी रोप-वे परियोजना के निर्माण को मंजूरी दे दी है। परियोजना को डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और स्थानांतरण (डीबीएफओटी) मोड पर 4,081.28 करोड़ रुपये की कुल पूंजी लागत पर विकसित किया जाएगा। रोप-वे को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में विकसित करने की योजना है और यह सबसे उन्नत ट्राई-केबल डिटेचेबल गोंडोला (3एस) तकनीक पर आधारित होगा। इसकी डिजाइन क्षमता 1,800 यात्री प्रति घंटे प्रति दिशा (पीपीएचपीडी) होगी, जो प्रति दिन 18 हजार यात्रियों को ले जाएगी।

रोप-वे परियोजना केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए वरदान होगी, क्योंकि यह पर्यावरण-अनुकूल, आरामदायक और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और एक शा में यात्रा का समय लगभग आठ से नौ घंटे से घटाकर लगभग 36 मिनट कर देगी। रोपवे परियोजना निर्माण और संचालन के साथ-साथ आतिथ्य, यात्रा, खाद्य और पेय पदार्थ (एफ एंड बी) और पर्यटन जैसे संबद्ध पर्यटन उद्योगों में पूरे वर्ष रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराएगी।

रोप-वे परियोजना का विकास संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, पहाड़ी क्षेत्रों में लास्ट मील कनेक्टिविटी को बढ़ाने और तेजी से आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। केदारनाथ मंदिर तक की यात्रा गौरीकुंड से 16 किमी की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई है और वर्तमान में इसे पैदल या टट्टू, पालकी और हेलीकॉप्टर द्वारा तय किया जाता है। प्रस्तावित रोप-वे की योजना मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान करने और सोनप्रयाग तथा केदारनाथ के बीच हर मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है। केदारनाथ 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है जो उत्तराखंड  के रुद्रप्रयाग जिले में 3,583 मीटर (11968 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदिर साल में अक्षय तृतीया (अप्रैल-मई) से दीपावली (अक्टूबर-नवंबर) तक लगभग छह से सात महीने तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहता है और इस मौसम के दौरान सालाना लगभग 20 लाख तीर्थयात्री यहां आते हैं।

 

Read More चैंपियंस ट्रॉफी दुबई में दबंगई : फाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया

Tags: ropeway

Post Comment

Comment List

Latest News

तीन जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, रक्षा बंधन पर 9 अगस्त को होगी संपन्न तीन जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, रक्षा बंधन पर 9 अगस्त को होगी संपन्न
आवश्यकता के अनुरुप बालटाल, पहलगाम, नुनवान, पंथा चौक श्रीनगर में भी इन सुविधाओं को उपयुक्त रूप से बढ़ाये जाने के...
श्याम रंग में रंगी गुलाबी नगरी : जयकारों के साथ 3700 पदयात्री 85 निशान लेकर खाटू के लिए रवाना
महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बस में नि:शुल्क यात्रा
केदारनाथ-हेमकुंड साहिब रोप-वे प्रोजेक्ट को मंजूरी, 8.9 घंटे की दूरी मात्र 36 मिनट में पूरी होगी
आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स टीम का कैम्प जयपुर में 11 मार्च से, जयपुर में होने वाले मैचों के टिकटों की बिक्री अगले सप्ताह से
उत्तराखंड को रोप-वे का तोहफा : सीसीईए ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोप-वे परियोजना के निर्माण को दी मंजूरी, तीर्थयात्रियों के लिए होगी वरदान 
एसीबी की कार्रवाई : एसडीएम कोर्ट में स्टे दिलाने के बदले मांगी रिश्वत, पटवारी 15 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार