दिल्ली में बारिश से जलभराव की स्थिति : सड़कों पर पानी भरने से यातायात जाम, रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया कि रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली के कई जगह कुछ में पानी रुका। सुबह साढ़े पांच बजे से ही कई जगह जाकर स्थिति का फीडबैक लिया।
नई दिल्ली। एनसीआर में तड़के आंधी-तूफान और गरज के साथ झमाझम बारिश होने से राजधानी के कई इलाकों में जहां जलभराव की स्थिति बन गयी, वहीं सड़कों पर पानी भरने के कारण हर तरफ यातायात जाम की समस्या हो गई। ऑफिस जाने या अन्य जरूरी काम से निकले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बारिश के कारण हालात का निरीक्षण करने निकलीं, वह मजनूं का टीला पहुंचीं और वहां भारी जलभराव होने के कारण अधिकारियों के निर्देश दिए।
राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में आज झमाझम बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया, लेकिन तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ गिरने से नुकसान भी हुआ है। झमाझम बारिश के कारण एयर पोर्ट फ्लाइओवर, मोती बाग, धौला कुआं, द्वारका अंडरपास, ङ्क्षमटो रोड, तिमारपुर, भजनपुरा, करावलनगर और लाजपत नगर जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया कि रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली के कई जगह कुछ में पानी रुका। सुबह साढ़े पांच बजे से ही कई जगह जाकर स्थिति का फीडबैक लिया। मिंटो ब्रिज पर देखा की चारों पम्प काम कर रहे हैं और ऑपरेटर भी तत्पर था। मॉनसून के मद्देनजर नालों की सफाई लगातार पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड, एनडीएमसी, आईएफसी द्वारा कराई जा रही है।
Comment List