टनल की ड्रिलिंग का काम पूरा; अब किसी भी वक्त निकाले जा सकते है मजदूर, 2 एंबुलेंस सुरंग के अंदर भेजी गई
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सुरंग के अन्दर गई
सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में मजदूरों के लिए जारी रेस्क्यू काम में टनल की ड्रिलिंग का काम पूरा हो गया है।
उत्ताराखंड। सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में मजदूरों के लिए जारी रेस्क्यू काम में टनल की ड्रिलिंग का काम पूरा हो गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें टनल के अंदर जा रही है। एंबुलेंस भी टनल के अंदर पहुंच गई है।
टनल के पास 41 एंबुलेंस तैनात की गई है। जिनमें सभी मजदूरों के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी ने कहा कि पाइप डालने का कार्य पूरा हो गया है।
हैदराबाद से मंगवाया था प्लाज्मा कटर
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया था कि ऑगर मशीन की ब्लेड्स को काटने हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगवाया गया था। ऑगर मशीन का टूटा हिस्सा निकाले जाने के बाद मैन्युअल ड्रिलिंग की गई थी।
गौरतलब है कि 17 दिन से उत्तराखंड टनल में 41 मजदूर फंसे हुए थे जिनके रेस्क्यू का कार्य 16 दिन से जारी है।
Comment List