संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में पहुंचाई 61 ट्रक सहायता सामग्री
आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति शामिल है
संरा ने बताया कि अन्य 200 ट्रकों को इजरायली सीमावर्ती शहर से राफा क्रॉसिंग के लिए भेजा गया। उनमें से 187 गाजा में प्रवेश कर गए।
संयुक्त राष्ट्र। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा कि उत्तरी गाजा में 61 ट्रक सहायता सामग्री पहुंचाई गई, जो हमास और इजरायल के बीच शुरू हुए संघर्ष बाद से सबसे ज्यादा सहायता सामग्री है। संरा के मुताबिक सहायता सामग्री में भोजन, पानी और आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति शामिल है।
संरा ने बताया कि अन्य 200 ट्रकों को इजरायली सीमावर्ती शहर से राफा क्रॉसिंग के लिए भेजा गया। उनमें से 187 गाजा में प्रवेश कर गए। संरा कार्यालय के अनुसार इसके अलावा 1,29,000 लीटर ईंधन गाजा पहुंच गया है। संरा के अनुसार इनमें से कोई भी आपूर्ति फिलिस्तीनी और मिस्र की रेड क्रिसेंट सोसाइटी की सहायता के बिना संभव नहीं होती। मानवीय संघर्ष विराम जितना लंबा रहेगा, मानवीय एजेंसियां गाजा में उतनी ही अधिक सहायता भेज सकेंगी।
Comment List