UPSC CSE 2022 Final Result: सिविल सर्विस एग्जाम 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप, राजस्थान से ये बने इतने आईएएस
इशिता किशोर ने ऑल इंडिया टॉप किया, 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी
परीक्षार्थियों के मार्क्स लगभग 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। दरअसल, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू 18 अप्रैल तक चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज मंगलवार को सिविल सर्विस एग्जाम 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें इशिता किशोर ने ऑल इंडिया टॉप किया हैं। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसेर स्थान पर उमा हरति एन रहे। चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया। आईएएस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं।
परीक्षार्थियों के मार्क्स लगभग 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। दरअसल, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू 18 अप्रैल तक चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी। मेन्स परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी।
इससे पहले यूपीएससी सीएसई की प्रारंभिक परीक्षा 05 जून-2022 को आयोजित की गई थी और परीक्षा के परिणाम 22 जून को जारी किये गये थे।
ये बने हैं टॉपर्स
1) इशिता किशोर
2) गरिमा लोहिया
3) उमा हरति एन
4) स्मृति मिश्रा
5) मयूर हजारिका
6) गहना नव्या जेम्स
7) वसीम अहमद भट
8) अनिरुद्ध यादव
9) कनिका गोयल
10) राहुल श्रीवास्तव
राजस्थान के बाड़मेर से आशीष पूनियां 557वीं रैंक, चंद्रप्रकाश 562वीं रैंक और मोहनदास ने 710 वीं रैंक हासिल की है। बीकानेर की ही अनुप्रिया चौधरी ने 239वीं रैंक, नागौर की मुदिता शर्मा 361वीं रैंक,जयपुर के अभिजीत यादव 440वीं रैंक, कार्तिकेय वर्मा 767वीं रैंक और फुटाला के गणपतराम यादव ने 665वीं रैक हासिल की है।
बता दें कि यूपीएससी 28 मई को सीएसई-2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करने जा रही है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये गये हैं।
Comment List