7 से 10 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
बाइडन भारत में रहते हुए कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7 से 10 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने 22 अगस्त को एक ब्रीफिंग में यह जानकारी दी।
न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7 से 10 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने 22 अगस्त को एक ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। सुलिवन ने कहा कि बाइडन भारत में रहते हुए कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इस दौरे के दौरान बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच दो बार बातचीत कर सकते हैं। इस दौरान व्यापार और रक्षा के अलावा साइबर सिक्योरिटी से जुडे कुछ अहम समझौते हो सकते हैं।
2026 में जी-20 समिट अमेरिका में
जी-20 समिट 9 और 10 सितंबर को होगी, लेकिन बाइडेन दो दिन पहले ही भारत पहुंचेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति चार दिवसीय भारत दौरे पर रहेगा। 2026 में जी-20 समिट अमेरिका में होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति बाइडेन को अध्यक्षता सौंपेंगे। बाइडेन इंडोनेशिया में होने वाली आसियान समिट में शिरकत नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने भारत दौरे को ज्यादा तवज्जो दी है। आसियान में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शिरकत करेंगी।
Comment List