मणिपुर में भड़की हिंसा, मैरी कॉम ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से लगाई मदद की गुहार
मणिपुर में 5 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
मणिपुर में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन ने मैती समुदाय को एसटी में शामिल किए जाने को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में मार्च किया जिसमें बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी।
नई दिल्ली। मैरी कॉम ने देर रात ट्वीट कर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि मेरा मणिपुर जल रहा है कृपया मदद करिए। मैरी कॉम ने ट्वीट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी टैग किया है और आगजनी की तस्वीरें भी शेयर की है। मणिपुर में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन ने मैती समुदाय को एसटी में शामिल किए जाने को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में मार्च किया जिसमें बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी। हिंसा को देखते हुए मणिपुर में 5 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है और पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
क्या है मामला
मणिपुर में मैती समुदाय इंफाल घाटी और उसके आसपास के इलाकों में बसा हुआ है। मणिपुर में इस समुदाय की संख्या लगभग 60 प्रतिशत है। इनका कहना है कि मौजूदा कानून के तहत उन्हें पहाड़ी इलाकों में बसने की इजाजत नहीं है और घाटी के इलाकों में उन्हें म्यांमार और बांग्लादेश के अवैध घुसपैठियों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि उन्होंने खुद को एसटी में शामिल किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मणिपुर हाईकोर्ट ने 19 अप्रैल को अपने फैसले में कहा कि सरकार को मैती समुदाय को जनजातीय वर्ग में शामिल करने को लेकर विचार करना चाहिए। कोर्ट ने सरकार को 4 हफ्ते का समय दिया है।
क्यों भड़की हिंसा
पहाड़ी इलाकों में रहने वाले जनजाति समुदाय के लोगों का कहना है कि मैती समुदाय को अगर एसटी में शामिल किया जाता है तो वह पहाड़ी इलाकों में बस जाएंगे और हमारे संसाधनों पर कब्जा कर लेंगे। इसी बात को लेकर जनजातीय वर्ग के लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। जिसके बाद ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले कई छात्र संगठनों ने विरोध में मार्च निकाला। मार्च के दौरान हिंसा भड़क उठी और कई जगहों पर आगजनी की गई। मणिपुर के बिशनुपुर और चंद्रचूड़पुर जिलों में हिंसा की खबरें आई, जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
Comment List