‘पिंटू की पप्पी’ के कलाकारों ने आगरा शहर का दौरा करते हुए की फिल्म के प्रचार की शुरुआत
फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में विश्व स्तर पर रिलीज हो रही
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के कलाकारों ने आगरा शहर का दौरा करते हुए फिल्म के प्रचार की शुरुआत की।
आगरा। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के कलाकारों ने आगरा शहर का दौरा करते हुए फिल्म के प्रचार की शुरुआत की। साल की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ ट्रेलर रिलीज से ही दर्शकों के बीच धूम मचा रही है। ट्रेलर को, निस्संदेह दर्शकों और गीतों से ठोस प्रतिक्रिया मिली ‘ब्यूटीफुल सजना’,‘टाका ताकी’ और ‘शिवोहम’ ने चार्ट पर धूम मचा दी और दर्शकों के बीच भारी चर्चा पैदा कर दी।
फिल्म के प्रचार की निरंतरता को जारी रखते हुए, अभिनेता शुशांत ठमके, जान्या जोशी और विधि ने हाल ही में बहुप्रतीक्षित फिल्म के प्रचार के लिए आगरा शहर का दौरा किया। फिल्म के रोमांटिक विषय को ध्यान में रखते हुए, मुख्य कलाकारों ने प्रसिद्ध ताजमहल का दौरा किया। कलाकारों ने ‘पिंटू की पप्पी’ के प्रसिद्ध गीत पर भी नृत्य किया और दौरे ने फिल्म के अभियान को एक सही शुरुआत दी।
शिव हरे निर्देशित और विधि आचार्य की वी2एस प्रोडक्शन की फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च को सिनेमाघरों में विश्व स्तर पर रिलीज हो रही है। मैथरी मूवी मेकर्स समर्थित इस फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सांवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और गणेश आचार्य सहित कई शानदार कलाकार हैं।
Comment List