अपनी पूरी जिंदगी में रश्मिका मंदाना जैसी पॉजिटिव इंसान से नहीं मिला : दिनेश विजान
रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार फिल्म ‘छावा’ में काम किया
फिल्म निर्माता दिनेश विजान का कहना है कि वह अपनी पूरी जिंदगी में रश्मिका मन्दाना से ज्यादा पॉजिटिव इंसान से नहीं मिले हैं।
नई दिल्ली। फिल्म निर्माता दिनेश विजान का कहना है कि वह अपनी पूरी जिंदगी में रश्मिका मन्दाना से ज्यादा पॉजिटिव इंसान से नहीं मिले हैं।
अपनी फिल्म ‘छावा’ के प्रचार के लिए दिल्ली में अपनी टीम के साथ आए निर्माता दिनेश विजान ने रश्मिका मन्दाना की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि रश्मिका मंदाना के साथ उन्होंने पहली बार फिल्म ‘छावा’ में काम किया है और वह काफ़ी सकारात्मक सोंच वाली महिला है। उन्होंने कहा, मैं आज तक रश्मिका जितनी पॉजिटिव इंसान से नहीं मिला। वह बाकियों से काफ़ी अलग हैं। कभी-कभी उन्हें देख कर ऐसा लगता था की वह पूरी तरह से परेशान हैं और टूटी हुईं हैं,लेकिन जब मैं उनसे बात करने जाता था, तो उसी समय वह इतनी पॉजिटिव होती थीं, जितना कोई नहीं हो सकता। उनकी यह खूबी वाकई काबिले तारीफ है।
दिनेश विजान ने फिल्म ‘छावा’ के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर के बारे में बात करते हुए कहा, लक्ष्मण उटेकर के साथ मैंने चार फिल्मों में काम किया है और मुझे उन पर गर्व है। जो योगदान उन्होंने फिल्म ‘छावा’ को दिया है, वह शायद ही किसी फिल्म में दिया होगा। जब लक्ष्मण उटेकर फिल्म की कहानी मुझे सुना रहा थे, मुझे लगा ही नहीं वह कहानी हो सकती है, मैंने उनकी कहानी को वास्तविक में महसूस किया है।
गौरतलब है कि मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल , रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।
Comment List