‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ का सीजन 4 धमाकेदार वापसी के लिए तैयार, जल्द प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रीम
सीजन 4 पूरी तरह खुशी से भरा हुआ
प्राइम वीडियो ने ऐलान किया है कि अमेजन ओरिजिनल सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ का सीजन 4 अब जल्द ही प्रीमियर होने जा रहा है।
मुंबई। प्राइम वीडियो ने ऐलान किया है कि अमेजन ओरिजिनल सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ का सीजन 4 अब जल्द ही प्रीमियर होने जा रहा है। प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के प्रोडक्शन में बनी और रंगीता प्रीतीश नंदी और इशिता प्रीतीश नंदी द्वारा क्रिएट की गई इस ग्लोबली-अक्लेम्ड शो ने अपने बोल्ड और मोटिवेटिंग स्टोरीटेलिंग, शानदार विजुअल स्टाइल और आज की महिलाओं की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को रियल तरीके से दिखाकर सभी को खूब कनेक्ट किया है। सीजन 4 पूरी तरह खुशी से भरा है और इस बार दामिनी, अंजना, सिद्दी और उमंग ये जानने वाली हैं कि उन्हें किसी और का नंबर वन बनने की जरूरत नहीं बल्कि वो खुद अपनी लाइफ की हीरो हैं, क्योंकि खुशी कोई लग्जरी नहीं, बल्कि जीने का एक तरीका है।
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ का नया सीजन धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है, जिसमें सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू के साथ लीज़ा रे, प्रतीक बब्बर, राजीव सिद्धार्थ, अंकुर राठी और मिलिंद सोमन जैसे जबरदस्त कलाकार शामिल हैं। इस सीजन को देविका भगत ने लिखा है, डायलॉग्स ईशिता मोइत्रा के हैं और निर्देशन अरुणिमा शर्मा और नेहा पार्टी माटियानी ने किया है। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ सीजन 4 जल्द ही प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम होगा।

Comment List