Happy Bithday Nargis: किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल बनने के बाद, नरगिस की हुई बॉलीवुड में एन्ट्री

अमेरिका में पेशेवर रूप से मॉडलिंग की

Happy Bithday Nargis: किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल बनने के बाद,  नरगिस की हुई बॉलीवुड में एन्ट्री

नरगिस इन दिनों हाउसफुल 5 की शूटिंग में बिजी हैं। 

मुंबई। बॉलीवुड की रॉकस्टार गर्ल नरगिस फाखरी आज 45 वर्ष की हो गयी। नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को क्वीन्स, न्यूयॉर्क में हुआ था। नरगिस की मां मैरी फाखरी क्रिश्चियन थीं, जबकि पिता मोहम्मद फखरी पाकिस्तानी थे। जब नरगिस छह साल की थी तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।

कुछ साल बाद उनके पिता की मृत्यु हो गई। नरगिस फाखरी ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के नेक्स्ट टॉप मॉडल (2004) में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने अमेरिका में पेशेवर रूप से मॉडलिंग की। उन्होंने कई मॉडलिंग एजेंसी के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, स्विटजरलैंड, थाईलैंड, हॉन्गकॉन्ग, जर्मनी और ब्रिटेन आदि देशों में काम किया। वर्ष 2009 के दौरान नरगिस किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल बनीं, जिससे उनके लिए बॉलीवुड का रास्ता खुल गया। 

किंगफिशर के कैलेंडर में नरगिस को देखकर इम्तियाज अली ने उन्हें फिल्म रॉकस्टार ऑफर की। वर्ष 2011 में प्रदर्शित इस फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इसके बाद उन्होंने मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर ,अमावस , तोरबाज जैसी कुछ फिल्मों में काम किया। नरगिस फाखरी ने फिल्म 'स्पाय' के जरिये हॉलीवुड डेब्यू भी किया। नरगिस इन दिनों हाउसफुल 5 की शूटिंग में बिजी हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

आज का भविष्यफल  आज का भविष्यफल 
सूर्यास्त शाम 06:09 बजे।
दरिंदे संजय रॉय को मृत्युदंड के लिए हाईकोर्ट में अपील दायर
रेलवे के चीफ ओएस के आत्महत्या मामले में कर्मचारियों का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग
अमेरिका में अवैध प्रवासियों के पैदा होने वालों बच्चों को नहीं मिलेगी नागरिकता, ट्रम्प ने दिए आदेश
रक्षा मंत्रालय : सेना के लिए खरीदे जाएंगे पुल बनाने वाले टैंक, समझौते पर हस्ताक्षर
ड्रेस कोड विवाद: बोर्ड अध्यक्ष की चेतावनी, पकड़े गए तो चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग
झालाना लेपर्ड रिजर्व : वन्यजीवों के लिए बनाए गए करीब 17 वाटर प्वाइंट्स, फ्लोरा, बहादुर, गजल के नाम पर वाटर प्वाइंट्स