‘जादू तेरी नज़र - डायन का मौसम’ में काम कर खुद को भाग्यशाली मानती है खुशी दुबे
शो की कहानी जादू और रहस्यों से भरी हुई
खुशी दुबे ने स्टार प्लस के शो ‘जादू तेरी नजर - डायन’ का मौसम में गौरी का किरदार निभाया है।
मुंबई। अभिनेत्री खुशी दुबे स्टार प्लस के शो ‘जादू तेरी नजर - डायन का मौसम’ में काम कर खुद को भाग्यशाली मानती है। खुशी दुबे ने स्टार प्लस के शो ‘जादू तेरी नजर - डायन’ का मौसम में गौरी का किरदार निभाया है।
स्टार प्लस के शो ‘जादू तेरी नज़र - डायन’ का मौसम में गौरी का किरदार निभा रहीं खुशी दुबे अपने इस नए सफर को लेकर बेहद एक्साइटेड और आभारी महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, मुझे इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिला, इसके लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। असल जिंदगी में भी मैं देवी कामाख्या की बड़ी भक्त हूं, जो स्त्री शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती हैं। मैं चाहती थी कि इस नए सफर की शुरुआत देवी मां के आशीर्वाद के साथ करूं और इसलिए गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर जाने की बहुत इच्छा थी।
खुशी दुबे ने कहा, शो की कहानी जादू और रहस्यों से भरी हुई है और मैं चाहती थी कि जैसे इस शो में जादू दिखेगा, वैसे ही मेरी जिंदगी में भी कुछ खास एहसास हो। मुझे लगता है कि कामाख्या मंदिर जाकर मैं उसी आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस कर सकती थी, लेकिन अफसोस, शूटिंग के बिज़ी शेड्यूल की वजह से मैं वहाँ नहीं जा पाई। हालाँकि, खुशी का मानना है कि कामाख्या मंदिर का आध्यात्मिक महत्व इतना गहरा है कि उनकी भक्ति और आस्था से भी उन्हें वही शक्ति और आशीर्वाद मिलेगा। इस नए सफर के लिए देवी माँ से आशीर्वाद लेने से अच्छा और क्या हो सकता है।
Comment List