निर्मित कौर अहलूवालिया लौटीं अपने ‘खतरों के खिलाड़ी’ वाले वर्कआउट रूटीन पर

अपनी फिटनेस यात्रा को और आगे बढ़ाने का फैसला किया 

निर्मित कौर अहलूवालिया लौटीं अपने ‘खतरों के खिलाड़ी’ वाले वर्कआउट रूटीन पर

बॉलीवुड अभिनेत्री निर्मित कौर अहलूवालिया अपने ‘खतरों के खिलाड़ी’ वाले वर्कआउट रूटीन पर लौट आई हैं।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री निर्मित कौर अहलूवालिया अपने ‘खतरों के खिलाड़ी’ वाले वर्कआउट रूटीन पर लौट आई हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ में अपनी सीमाओं को पार करने के बाद, अभिनेत्री निर्मित कौर अहलूवालिया ने अब अपनी फिटनेस यात्रा को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इस रियलिटी शो में अपनी हिम्मत और ताकत से दर्शकों को प्रभावित करने वाली निर्मित ने फिर से उसी सख्त वर्कआउट रूटीन को अपनाया है, जिसे उन्होंने शो की तैयारी के दौरान शुरू किया था।

निर्मित की फिटनेस यात्रा काफी प्रेरणादायक रही है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स अक्सर उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाते हैं, चाहे वह शो से पहले की तैयारी हो या उसके बाद की अनुशासित दिनचर्या। ‘खतरों के खिलाड़ी’ के बाद भी उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी, यह साबित करते हुए कि उनके लिए फिटनेस किसी एक प्रोजेक्ट तक सीमित नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। वह अब दोबारा उस गहन ट्रेनिंग को अपना रही हैं, जिसमें किकबॉक्सिंग, चपलता बढ़ाने वाले एक्सरसाइज, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और इंटरमीडिएट लेवल की (मिक्स्ड मार्शल आट्र्स) शामिल हैं।  

अपने नए साल के फिटनेस लक्ष्यों पर बात करते हुए निर्मित ने कहा- मेरे लिए फिटनेस हमेशा खुद को चुनौती देने के बारे में रही है। ‘खतरों के खिलाड़ी’ ने मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया, और मैं इस जज्बे को 2025 में भी जारी रखना चाहती हूं। इस साल मेरा लक्ष्य 100 किलो डेडलिफ्ट और बॉडी वेट स्क्वाट्स करना है। मैंने अब अपने रूटीन में पिलाटेस को भी शामिल कर लिया है। फिटनेस यात्रा कभी रुकती नहीं, बल्कि समय के साथ और विकसित होती है और मैं उत्साहित हूं यह देखने के लिए कि यह मुझे आगे कहां ले जाती है। ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए जो गहन फिटनेस रूटीन अपनाया था, मैं उसी अनुशासन से फिर जुडऩा चाहती हूं और इसमें और बेहतर बनना चाहती हूं।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प