नए युग का नया सीआईडी : सोनी एंटरटेनमेंट का लोकप्रिय शो अब एनीमेशन में होगा प्रसारित
एपिक क्राइम-बस्टिंग एनीमेशन की दुनिया
नए युग का नया सीआईडी शो में पुराने सीआईडी के कलाकार इंस्पेक्टर प्रद्युमन, दया, अभिजीत, फ्रेडी और डॉ. सालूंके अपने नए एनीमेटेड रूप में नजर आयेंगे।
नयी दिल्ली। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपने पसंदीदा शो सीआईडी को एनीमेशन के साथ लेकर आ रहा है। सोनी ये चैनल पर नये युग का नया सीआईडी शो एनीमेशन के साथ प्रसारित होगा। नए युग का नया सीआईडी शो के माध्यम से मिस्ट्री पसंद करने वालों और रोमांच के शौकीनों के लिये सीआईडी नये अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस शो में एपिक क्राइम-बस्टिंग एनीमेशन की दुनिया देखने को मिलती है।
नए युग का नया सीआईडी शो में पुराने सीआईडी के कलाकार इंस्पेक्टर प्रद्युमन, दया, अभिजीत, फ्रेडी और डॉ. सालूंके अपने नए एनीमेटेड रूप में नजर आयेंगे। चाहे वो दया का डिजिटल फायरवॉल को तोडऩा हो, अभिजीत का दिमाग घुमा देने वाले सुरागों को जोड़ना हो, फ्रेडी का कॉमिक राहत देना हो या सलूंके का भविष्यवादी गैजेट्स बनाना हो, हर एपिसोड में एक्शन और सस्पेंस की भरमार है।
सीआईडी शो का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे सोनी ये चैनल पर होगा।
Comment List