पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने म्यूजिक वीडियो से किया अपना पहला एक्टिंग डेब्यू

अभिनय में करियर बनाने की ख्वाहिश

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने म्यूजिक वीडियो से किया अपना पहला एक्टिंग डेब्यू

इस पर मृदुला त्रिपाठी ने भी अपनी खुशी जताते हुए कहा, जब यह अवसर आया, तो मैं चाहती थी कि आशी कुछ ऐसा करे जो उसकी कलात्मक सोच से मेल खाए। रं

मुंबई। पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने म्यूजिक वीडियो रंग डालो से अपना पहला अभिनय डेब्यू किया है। 
रंग डालो गीत, जिसे मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है और अभिनव आर कौशिक ने संगीतबद्ध किया है, एक खूबसूरत रोमांटिक धुन है जो प्यार और कला की भावनाओं को संजोता है। आशी इस समय मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं और अपने पिता की तरह अभिनय में करियर बनाने की ख्वाहिश रखती हैं। जब संगीतकार अभिनव आर कौशिक ने मृदुला त्रिपाठी को आशी को इस म्यूजिक वीडियो में लेने का सुझाव दिया तो उन्होंने पंकज त्रिपाठी से सलाह ली जिन्होंने इस फैसले का पूरा समर्थन किया। जार पिक्चर्स द्वारा रिलीज किए गए इस वीडियो में आशी एक पेंटर की म्यूजिक की भूमिका में नजर आ रही हैं, जहां उन्हें रंगों से खूबसूरती से सजाया गया है जिससे गीत का कलात्मक संदेश और गहरा हो जाता है।  

अपनी बेटी के इस पहले ऑन-स्क्रीन अनुभव पर पंकज त्रिपाठी ने कहा, आशी को स्क्रीन पर देखना मेरे और मृदुला के लिए गर्व और भावुक करने वाला पल था। वह हमेशा से परफॉर्मिंग आटर्स को लेकर जुनूनी रही है, और पहले ही प्रोजेक्ट में उसकी सहज अभिव्यक्ति देखना हमारे लिए बेहद खास था। अगर यह उसकी पहली शुरुआत है तो मुझे उसके आगे के सफर का बेसब्री से इंतेजार रहेगा। इस पर मृदुला त्रिपाठी ने भी अपनी खुशी जताते हुए कहा, जब यह अवसर आया, तो मैं चाहती थी कि आशी कुछ ऐसा करे जो उसकी कलात्मक सोच से मेल खाए। रंग डालो एक खूबसूरत और भावनात्मक प्रोजेक्ट है और उसे स्क्रीन पर इन भावनाओं को जीवंत करते देखना दिल को छू लेने वाला था। हम उत्साहित हैं कि वह इस इंडस्ट्री में अपनी राह खुद बनाए। म्यूजिक वीडियो रंग डालो अब सोशल मीडिया और सभी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉम्र्स पर उपलब्ध है।

Post Comment

Comment List

Latest News

स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता
निकाय चुनावों को लेकर सरकार की गठित मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को आयोजित होगी
अब फर्जी वोटरों की पहचान करना होगा आसान, चुनाव आयोग वोटर आईडी को आधार कार्ड करेगा लिंक
राज्यसभा में पेश की देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाल स्थिति की तस्वीर, विपक्ष का दावा- देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में स्थिति पहले से खराब
एस बी आई के होम लोन ग्राहक के निधन के बाद पत्नी को दिया एक करोड़ का क्लेम चेक, मृतक का एसबीआई बैंक में था आवास ऋण खाता
2 दिन नहीं बनेंगे जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन सर्टिफिकेट, पहचान पोर्टल 20 व 21 मार्च को रहेगा बंद
भगवान ऋषभदेव जयंती पर विद्यालयों में होंगे विशेष आयोजन, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश 
पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई : फेसबुक के जरिए ठगे लाखों रुपए, 3 आरोपी गिरफ्तार