इंटरनेशनल डेब्यू करने को तैयार है ऋचा चड्ढा
ऋचा को इंडो-ब्रिटिश फिल्म ऑफर हुई है
ऋचा इन दिनों फिल्म हीरा मंडी की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा ऋचा की अगली फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स है, जिसका निर्देशन शुचि तलाटी कर रही हैं। यह फिल्म 16 साल की लड़की और उसकी मां की कहानी है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जल्द ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ऋचा को इंडो-ब्रिटिश फिल्म ऑफर हुई है, जिसमें ऋचा चड्ढा लीड रोल निभाने वाली हैं। ऋचा अपनी पहली इंटरनेशनल फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। ऋचा ने कहा, ''अभी फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ रिवील करना जल्दबाजी होगी। लेकिन हां मैंने स्क्रिप्ट पढ़ ली है और मैंने फिल्म के लिए हां कह दी है। फिल्म की कहानी बेहद इंटरेस्टिंग लगी है, फिल्म में मुझे मेरा कैरेक्टर पसंद आ रहा है। इंटरनेशनल फिल्मों में अब इंडियन एक्टर्स को अच्छे रोल दिए जा रहे हैं, यह देखकर बेहद खुशी होती है।"
ऋचा इन दिनों फिल्म हीरा मंडी की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा ऋचा की अगली फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स है, जिसका निर्देशन शुचि तलाटी कर रही हैं। यह फिल्म 16 साल की लड़की और उसकी मां की कहानी है।
Comment List