महाप्रबंधक ने किया नवनिर्मित अवकाश गृह का लोकार्पण, रेल मंडलों से जयपुर आने वाले कर्मचारियों को ठहरने के लिए बनवाए 10 कक्ष गए
डाइनिंग हाल, पुस्तकालय, योग कक्ष, सुविधाएं उपलब्ध
मंडल और अन्य रेल मंडलों से जयपुर आने वाले कर्मचारियों को ठहरने के लिए बनवाए गए नवनिर्मित अवकाश गृह में 10 कक्ष बनवाए गए हैं।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के जयपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित नव निर्मित अवकाश गृह भवन का महाप्रबंधक अमिताभ ने अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी और डीआरएम विकास पुरवार की उपस्थिति में लोकार्पण किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन के रेल दावा अधिकरण जयपुर पीठ के पास नवनिर्मित अवकाश गृह भवन का महाप्रबंधक ने उद्घाटन किया। मंडल और अन्य रेल मंडलों से जयपुर आने वाले कर्मचारियों को ठहरने के लिए बनवाए गए नवनिर्मित अवकाश गृह में 10 कक्ष बनवाए गए हैं। अवकाश गृह में आधुनिक सुविधाओं से लैस किचन, डाइनिंग हाल, पुस्तकालय, योग कक्ष, पानी के संग्रह का हौद, सर्दियों में गर्म पानी और ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
दिल्ली सराय-साबरमती स्पेशल ट्रेन का संचालन
रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली सराय-साबरमती स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार दिल्ली सराय-साबरमती स्पेशल रेलसेवा 24 जनवरी को दिल्ली सराय से सुबह 8.10 बजे रवाना होकर रात 12.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। साबरमती-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा 25 जनवरी को साबरमती से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर रात 11 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। दिल्ली सराय-साबरमती स्पेशल रेलसेवा 25 जनवरी को दिल्ली सराय से सुबह 8.10 बजे रवाना होकर रात 12.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। इसी प्रकार साबरमती-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा 26 जनवरी को साबरमती से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर रात 11 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी।
ट्रैक मरम्मत कार्य के चलते इमली फाटक कल से 28 की शाम तक रहेगा बंद: गांधीनगर-जयपुर स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या-219 ट्रैक मरम्मत के कारण 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से 28 जनवरी को शाम 6 बजे तक पूर्णरूप से बन्द रहेगा। यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने दी।
Comment List