महाकुंभ के लिए रोडवेज ने 4 नई बसें लगाई अब सुपर लग्जरी वॉल्वों सहित 7 बसें जाएगी

स्लीपर बस का प्रति यात्री किराया 1087 रुपए निर्धारित

महाकुंभ के लिए रोडवेज ने 4 नई बसें लगाई अब सुपर लग्जरी वॉल्वों सहित 7 बसें जाएगी

स्लीपर बस की सुविधाओं की यात्रियों ने सराहना की। बस में चार्जिंग पॉइंट, स्लीपर सीट की व्यवस्था, बस में सीटों की गुणवत्ता को यात्रियों ने सराहा है।

जयपुर। राजस्थान रोडवेज की ओर से प्रयागराज के लिए संचालित बसों की संख्या में बढ़ोतरी की है। रोडवेज प्रशासन ने एक साथ चार नई बसें बढ़ाई हैं। अब प्रयागराज के लिए रोज कुल 7 बसें संचालित होगी। रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह के निर्देश पर जयपुर से दोपहर 3.30 से शाम 6.30 बजे तक हर आधे घंटे में बसें संचालित की जा रही है। इन 7 बसों में एक सुपर लग्जरी वोल्वो बस भी शामिल है। 
बसें फुल : रोडवेज के जयपुर डिपो की 2 बसें दोपहर 3.30 बजे, शाम 4.30 बजे और शाहपुरा डिपो की बस शाम 5.30 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हो रही है। वहीं वापसी में प्रयागराज से शाम 5 व 6 बजे जयपुर डिपो की 2 बसें व शाहपुरा डिपो की बस प्रयागराज से शाम 7 बजे रवाना होगी है। यह बसें पूरी तरह से फुल चल रही है। स्लीपर बस का प्रति यात्री किराया 1087 रुपए निर्धारित है। 

यात्रियों को मिल रही बेहतर सुविधा 
रोडवेज की जयपुर से प्रयागराज जा रही स्लीपर बस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल हो रहा है जिसमें एक यात्री ने रोडवेज बस के चालक-परिचालक से बातचीत करते हुए सेवाओं से संतुष्ट होने की बात कह रहे हैं। स्लीपर बस की सुविधाओं की यात्रियों ने सराहना की। बस में चार्जिंग पॉइंट, स्लीपर सीट की व्यवस्था, बस में सीटों की गुणवत्ता को यात्रियों ने सराहा है।

नोडल और समन्वय अधिकारियों में बदलाव
रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने एक आदेश जारी कर राजस्थान के यात्रियों के आवागमन व्यवस्थाओं के लिए रोडवेज प्रशासन ने नोडल और समन्वय अधिकारी लगाए हैं। पूर्व में 4 अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। अब सहायक संभाग प्रबंधक अमितेश यादव को नोडल अधिकारी, संस्थापन अधिकारी विष्णु पारीक को समन्वयक अधिकारी लगाया और सहयोग के लिए अलग-अलग डिपो से 5 कार्मिक लगाए गए।

Post Comment

Comment List

Latest News

वायदा बाजार की तेजी का असर : फिर बढ़े कीमती धातुओं के भाव, सोना 700 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी वायदा बाजार की तेजी का असर : फिर बढ़े कीमती धातुओं के भाव, सोना 700 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी
हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
मोदी और कतर के अमीर शेख के बीच बातचीत : भारत-कतर के बीच संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का लिया निर्णय 
हिसार-कोयम्बटूर साप्ताहिक रेलसेवा रोहा स्टेशन पर करेगी ठहराव
नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंजेक्शन की शीशियों के साथ पकड़े 3 आरोपी, नवयुवकों को नशे की लत लगाने के लिए कर रहे थे एविल इंजेक्शन की आपूर्ति 
कांग्रेस ने व्यास को अर्पित की पुष्पांजलि, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
आधी रात को चुनाव आयुक्त की नियुक्ति मोदी की असभ्यता : मुख्य न्यायाधीश को समिति से हटाकर चुनावों की निष्पक्षता पर बढ़ाई चिंता, राहुल ने और क्या कहा..?
परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करवाओ, कोर्स अधूरा, क्लासें बंद