HMPV के मिले दो मरीज, एक महिला और पुरुष मरीज की पुष्टि दोनों ही सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित

16 सामान्य बैड और आईसीयू के लिए 10 बैड रिजर्व

HMPV के मिले दो मरीज, एक महिला और पुरुष मरीज की पुष्टि दोनों ही सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित

एसएमएस मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि दो दिन पहले सैंपल जांच के लिए आए थे।

जयपुर। जयपुर में एचएमपीवी वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एसएमएस में भर्ती एक महिला और एक पुरुष की जांच में वायरस की पुष्टि हुई है। इससे पहले भी बीते सालों में इस वायरस से जुड़े केस आ चुके हैं, लेकिन यह इस साल के पहले दो केस है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि दो दिन पहले सैंपल जांच के लिए आए थे। जांच में इनके वायरस की पुष्टि हुई है। भर्ती दोनों मरीज सांस व अन्य बीमारियों से ग्रसित होने के कारण एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। एक मरीज महिला है, जबकि दूसरा पुरुष है। दोनों की हालत सामान्य है और एहतियातन मेडिकल आईसीयू में भर्ती है।

अलग से बैड किए रिजर्व : एचएमपीवी के केस मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इस वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए  लिए 16 सामान्य बैड और आईसीयू के लिए 10 बैड रिजर्व कर दिए हैं। 

2024 में मिले थे 71 केस : डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि इस केस के मामलों की जांच 12-15 साल से करते आ रहे हैं। अक्टूबर से लेकर मार्च तक हल्की सर्दी में वायरस की इंटेनसिटी ज्यादा रहती है। 2024 में अक्टूबर-नवंबर में वायरस के 2-2 केस आए थे। जनवरी, फरवरी और मार्च में 13, 34 और 20 केस डिटेक्ट हुए थे। कुल 71 केस डिटेक्ट हुए थे। इसी तरह साल 2023 में भी इसके 23 से ज्यादा केस जयपुर में डिटेक्ट हुए थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

वायदा बाजार की तेजी का असर : फिर बढ़े कीमती धातुओं के भाव, सोना 700 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी वायदा बाजार की तेजी का असर : फिर बढ़े कीमती धातुओं के भाव, सोना 700 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी
हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
मोदी और कतर के अमीर शेख के बीच बातचीत : भारत-कतर के बीच संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का लिया निर्णय 
हिसार-कोयम्बटूर साप्ताहिक रेलसेवा रोहा स्टेशन पर करेगी ठहराव
नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंजेक्शन की शीशियों के साथ पकड़े 3 आरोपी, नवयुवकों को नशे की लत लगाने के लिए कर रहे थे एविल इंजेक्शन की आपूर्ति 
कांग्रेस ने व्यास को अर्पित की पुष्पांजलि, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
आधी रात को चुनाव आयुक्त की नियुक्ति मोदी की असभ्यता : मुख्य न्यायाधीश को समिति से हटाकर चुनावों की निष्पक्षता पर बढ़ाई चिंता, राहुल ने और क्या कहा..?
परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करवाओ, कोर्स अधूरा, क्लासें बंद