HMPV के मिले दो मरीज, एक महिला और पुरुष मरीज की पुष्टि दोनों ही सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित

16 सामान्य बैड और आईसीयू के लिए 10 बैड रिजर्व

HMPV के मिले दो मरीज, एक महिला और पुरुष मरीज की पुष्टि दोनों ही सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित

एसएमएस मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि दो दिन पहले सैंपल जांच के लिए आए थे।

जयपुर। जयपुर में एचएमपीवी वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एसएमएस में भर्ती एक महिला और एक पुरुष की जांच में वायरस की पुष्टि हुई है। इससे पहले भी बीते सालों में इस वायरस से जुड़े केस आ चुके हैं, लेकिन यह इस साल के पहले दो केस है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि दो दिन पहले सैंपल जांच के लिए आए थे। जांच में इनके वायरस की पुष्टि हुई है। भर्ती दोनों मरीज सांस व अन्य बीमारियों से ग्रसित होने के कारण एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। एक मरीज महिला है, जबकि दूसरा पुरुष है। दोनों की हालत सामान्य है और एहतियातन मेडिकल आईसीयू में भर्ती है।

अलग से बैड किए रिजर्व : एचएमपीवी के केस मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इस वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए  लिए 16 सामान्य बैड और आईसीयू के लिए 10 बैड रिजर्व कर दिए हैं। 

2024 में मिले थे 71 केस : डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि इस केस के मामलों की जांच 12-15 साल से करते आ रहे हैं। अक्टूबर से लेकर मार्च तक हल्की सर्दी में वायरस की इंटेनसिटी ज्यादा रहती है। 2024 में अक्टूबर-नवंबर में वायरस के 2-2 केस आए थे। जनवरी, फरवरी और मार्च में 13, 34 और 20 केस डिटेक्ट हुए थे। कुल 71 केस डिटेक्ट हुए थे। इसी तरह साल 2023 में भी इसके 23 से ज्यादा केस जयपुर में डिटेक्ट हुए थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में आयुध कारखाने में विस्फोट : कई किलोमीटर दूर तक सुनायी दी धमाके की आवाज, 8 लोगों की मौत महाराष्ट्र में आयुध कारखाने में विस्फोट : कई किलोमीटर दूर तक सुनायी दी धमाके की आवाज, 8 लोगों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक...
बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा रॉयल ज्वैलरी शो, दूसरे राज्‍यों के ज्वैलर्स भी लगाएंगे अपनी स्टॉल
लोकतंत्र में सभी की भागीदारी हो सुनिश्चित, ओपी बुनकर ने कर्मचारियों को दिलाई मतदाता शपथ 
विधानसभा में 2 दिवसीय युवा संसद शुरू, राष्ट्रीय पर्यावरण के विधेयक पर चर्चा
कांग्रेसजनों ने माणिक्यलाल वर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की
बालिकाओं के साथ भेदभाव समाप्त करने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है केंद्र सरकार, मोदी ने कहा - उनके सशक्तीकरण के लिए उठाए गए कदमों का दिख रहा परिणाम
लिव-इन में रहने वाली महिला को पति से नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, कोर्ट ने खारिज की महिला की याचिका