HMPV के मिले दो मरीज, एक महिला और पुरुष मरीज की पुष्टि दोनों ही सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित
16 सामान्य बैड और आईसीयू के लिए 10 बैड रिजर्व
एसएमएस मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि दो दिन पहले सैंपल जांच के लिए आए थे।
जयपुर। जयपुर में एचएमपीवी वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एसएमएस में भर्ती एक महिला और एक पुरुष की जांच में वायरस की पुष्टि हुई है। इससे पहले भी बीते सालों में इस वायरस से जुड़े केस आ चुके हैं, लेकिन यह इस साल के पहले दो केस है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि दो दिन पहले सैंपल जांच के लिए आए थे। जांच में इनके वायरस की पुष्टि हुई है। भर्ती दोनों मरीज सांस व अन्य बीमारियों से ग्रसित होने के कारण एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। एक मरीज महिला है, जबकि दूसरा पुरुष है। दोनों की हालत सामान्य है और एहतियातन मेडिकल आईसीयू में भर्ती है।
अलग से बैड किए रिजर्व : एचएमपीवी के केस मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इस वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए लिए 16 सामान्य बैड और आईसीयू के लिए 10 बैड रिजर्व कर दिए हैं।
2024 में मिले थे 71 केस : डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि इस केस के मामलों की जांच 12-15 साल से करते आ रहे हैं। अक्टूबर से लेकर मार्च तक हल्की सर्दी में वायरस की इंटेनसिटी ज्यादा रहती है। 2024 में अक्टूबर-नवंबर में वायरस के 2-2 केस आए थे। जनवरी, फरवरी और मार्च में 13, 34 और 20 केस डिटेक्ट हुए थे। कुल 71 केस डिटेक्ट हुए थे। इसी तरह साल 2023 में भी इसके 23 से ज्यादा केस जयपुर में डिटेक्ट हुए थे।
Comment List