फिल्म आजादी में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे रोहमन शॉल
कारा स्टूडियो ने प्रस्तुत किया
अभिनेता रोहमन शॉल फिल्म आजादी में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे।
मुंबई। अभिनेता रोहमन शॉल फिल्म आजादी में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे। रोहमन शॉल फिल्म आजादी में समर्पित भारतीय पुलिस अधिकारी अदनान का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं, जिन्हें एक यात्रा के दौरान आतंकवादी पकड़ लेते हैं। अपने देश और परिवार के प्रति उनका अटूट प्रेम उन्हें लडऩे के लिए प्रेरित करता है। फिल्म आजादी,कश्मीर में भारतीय पुलिस अधिकारियों की अनकही कहानियों पर प्रकाश डालती है।
फिल्म आजादी को जम्मू फिल्म फेस्टिवल और झारखंड फिल्म फेस्टिवल में भी पुरस्कार मिला है और इसे कारा स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है। फिल्म आजादी में मीर सरवर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं और अभिमन्यु तोमर अतिथि भूमिका में हैं। अभिनेता रोहमन शॉल हाल ही में साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन अभिनीत फिल्म अमरन में खलनायक के रूप में भी नजर आए थे।
रोहमन शॉल ने एक प्रेस नोट में कहा,'अमरन और आजादी की बैक टू बैक रिलीज मेरे लिए जीवन बदलने से कम नहीं है। दो फिल्मों के दौरान, मैंने मानवता के रक्षक से लेकर विध्वंसक तक के दायरे को पार किया। यह एक परीक्षा और एक जीत दोनों रही है, और एक कश्मीरी के रूप में ये भूमिकायें मेरी जड़ों को पकड़ कर रखती हैं, साथ ही वे सार्वभौमिक संघर्षों को भी दर्शाती हैं।
रोहमन शॉल ने कहा, पीछे मुड़कर देखें तो मैं 2024 को परिवर्तन का वर्ष मानता हूं। यह वह वर्ष है जिसने मुझे वास्तव में एक अभिनेता के रूप में परिभाषित किया है। आजादी में मैं अदनान नामक एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं, जो संघर्ष की नैतिक और भावनात्मक अराजकता से जूझ रहा है, जबकि अमरान में मैंने एक आतंकवादी की भूमि निभाई है, जिसका चरित्र अंधेरे और हताशा से प्रेरित है। हमारे देश की सेवा करने वालों के साहस और बलिदान का सम्मान करने के लिए इस गणतंत्र दिवस पर आजादी जरूर देखें।
Comment List