आमिर खान और जावेद अख्तर ने ‘आमिर खान : सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर किया रिलीज 

दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली

आमिर खान और जावेद अख्तर ने ‘आमिर खान : सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर किया रिलीज 

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान और दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर रिलीज किया है।

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान और दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर रिलीज किया है। पीवीआर आइनॉक्स, जो भारत की सबसे बड़ी और प्रीमियम सिनेमा एग्जीबिशन कंपनी है, ने हाल ही में एक खास फिल्म फेस्टिवल ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ऐलान किया है। यह फेस्टिवल आमिर खान के भारतीय सिनेमा में दिए गए अनमोल योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए रखा गया है। जैसे ही इस फेस्टिवल की घोषणा हुई, दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली। आमिर खान, जो अपनी परफेक्शन और दमदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं, उनके फिल्मी सफर को फिर से बड़े पर्दे पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

बढ़ते एक्साइटमेंट के बीच मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जहां जावेद अख्तर और पीवीआर के फाउंडर अजय बिजली ने आमिर खान के साथ मिलकर एक दिलचस्प बातचीत की। तीनों दिग्गजों ने मिलकर ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर लॉन्च किया, जिसे देखकर फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए। ये खास फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च, यानी आमिर खान के जन्मदिन से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा। इस दौरान उनकी कुछ आइकॉनिक फिल्में फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगी, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।

आमिर खान के बारे में बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा - इतने सारे किरदार हैं कि मुझे डर है कहीं मैं कुछ भूल न जाऊं। आमिर का जन्म 1965 में हुआ और मैंने भी 1965 में बॉलीवुड में काम शुरू किया था। आमिर ने अपनी पहली फिल्म में मेरे द्वारा लिखी स्क्रिप्ट पर काम किया था। मैं पंचगनी में नासिर हुसैन के लिए ‘फर्याज’फिल्म लिख रहा था। तभी मैंने आमिर को देखा और तुरंत नासिर से कहा कि यह लड़का एक स्टार है और इसकी शुरुआत एक रोमांटिक फिल्म से होनी चाहिए। आमिर की पहली फिल्म की स्क्रिप्ट मैंने लिखी थी और मेरे बेटे (फरहान अख्तर) की पहली फिल्म भी आमिर के साथ थी।

आमिर खान ने जावेद अख्तर से मजाकिया अंदाज में कहा कि जब उन्होंने फरहान को स्क्रिप्ट सुनने से मना कर दिया था, तो वह जावेद साहब के फोन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब काफी समय तक फोन नहीं आया, तो उन्हें एहसास हुआ कि फरहान ने शायद अपने पिता से इस बारे में बात ही नहीं की होगी। इसका मतलब था कि फरहान को आमिर पर पूरा भरोसा था और वह सच में उन्हें अपनी फिल्म में चाहते थे।

Read More 51 वर्ष के हुए फरदीन खान : जानें उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों के बारे में 

जावेद अख्तर ने कहा - सिर्फ आमिर ही ऐसे किरदारों और कहानियों पर यकीन कर सकते थे। उन्होंने आशुतोष गोवारिकर के साथ फिल्म की, जबकि उनके साथ पहले एक फिल्म फ्लॉप हो चुकी थी। एक नया डायरेक्टर फरहान आपके पास आया, जिसके पास तीन हीरोज वाली कहानी थी और आपने हां कर दी। कोई होश में रहकर ‘दंगल’ करता? एक बूढ़े आदमी का रोल, जो अपनी ही बेटी से कुश्ती में हार जाता है! हर एक्टर उन्हीं डायरेक्टर्स के साथ काम करता है, जिनकी फिल्में हिट रही हों, लेकिन आप वो रिस्क लेते हैं, जो कोई और नहीं ले सकता।

Read More सात मार्च को फिर से रिलीज होगी अभय देओल की फिल्म ‘रोड’, अभय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की री-रिलीज की घोषणा 

 

Read More फिल्म जाट से रणदीप हुड्डा के किरदार का अनावरण : अपने खतरनाक और दमदार किरदार रणतुंगा के रूप में दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार

 

Post Comment

Comment List

Latest News

बाड़मेर में 500 से अधिक फर्जी पट्टे जारी, मंत्री ने कहा- जांच में फर्जी मिलने पर 120 पट्टे निरस्त बाड़मेर में 500 से अधिक फर्जी पट्टे जारी, मंत्री ने कहा- जांच में फर्जी मिलने पर 120 पट्टे निरस्त
राज्य विधानसभा में सोमवार को बाड़मेर नगर परिषद में 500 से अधिक फर्जी पट्टे जारी करने का मामला उठा
जयपुर से जोधपुर की इंडिगो फ्लाइट रद्द, दोपहर तक हो सकती है रवाना
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच, मिला उपचार
महिला दिवस की आड़ में बिना टिकट के यात्रा, प्रबंधक ने पकड़ी गड़बड़ी
सावधान : ट्रांसफार्मर बन सकता है आग का गोला, बिजली कम्पनी ने लगाई सुरक्षा जालियां; आग लगने का मुख्य कारण बन रहा कचरा
न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त, अर्जुन राम मेघवाल ने भी सोशल मीडिया जानकारी साझा की
गहराया पेयजल संकट, गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति से जनता परेशान