Jawan Movie: जवान के गाने नॉट रमैया वस्तावैया का टीजर हुआ रिलीज
7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म
वीडियो को शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। नॉट रमैया वस्तावैया के टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, पहले किया छैया छैया, अब नॉट रमैया वस्तावैया पर करूंगा ता था थैया।
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की आने वाली फिल्म जवान के गाना नॉट रमैया वस्तावैया का टीजर रिलीज हो गया है। शाहरूख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर चर्चा में है। एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान के तीसरे गाना नॉट रमैया वस्तावैया का टीजर रिलीज हो गया है। यह गाना फिल्म श्री 420 के क्लासिक सॉन्ग रमैया वस्तावैया की याद दिलाता है। इस गाने में शाहरुख ऑल ब्लैक आउटफिट में सनग्लासेज लगाए दिख रहे हैं। वीडियो को शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। नॉट रमैया वस्तावैया के टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, पहले किया छैया छैया, अब नॉट रमैया वस्तावैया पर करूंगा ता था थैया।
फिल्म जवान गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है। यह फिल्म 07 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

Comment List