इम्तियाज अली की फिल्म 'माय मेलबर्न' का ट्रेलर रिलीज, पृष्ठभूमि में चार अनोखी और प्रभावशाली कहानियों की झलक
सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर लिखा गया
चार कहानियों में ओनिर की नंदिनी,निर्देशक आरिफ अली, क्रिएटिव गाइड इम्तियाज अली की जूल्स, रीमा दास की एम्मा और कबीर खान की सेतारा शामिल है।
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार कबीर खान, इम्तियाज अली, ओनिर और रीमा दास की फिल्म 'माय मेलबर्न' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'माय मेलबर्न का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें मेलबर्न की पृष्ठभूमि में चार अनोखी और प्रभावशाली कहानियों की झलक देखने को मिलती है। ये फिल्म मानवीय संबंधों, संघर्षों और पहचान से जुड़ी गहरी और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानियों को दर्शाती है। भारत में यह फिल्म 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इस एंथोलॉजी को भारत के चार प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक कबीर खान, इम्तियाज अली, रीमा दास और ओनिर ने मिलकर बनाया है। इन चारों कहानियों को सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर लिखा गया है, जो मेलबर्न के विविध समुदायों को दर्शाते हुए नस्ल, लिंग, लैंगिक पहचान और दिव्यांगता जैसी सार्वभौमिक सामाजिक मुद्दों को उजागर करती हैं। चार कहानियों में ओनिर की नंदिनी,निर्देशक आरिफ अली, क्रिएटिव गाइड इम्तियाज अली की जूल्स, रीमा दास की एम्मा और कबीर खान की सेतारा शामिल है।
Comment List