no luggage campaign will start in jaipur
राजस्थान  जयपुर 

जयपुर में आज से शुरू होगा नो लगेज अभियान, बसों की छतों पर सामान ले जाना सख्त मना

जयपुर में आज से शुरू होगा नो लगेज अभियान, बसों की छतों पर सामान ले जाना सख्त मना आरटीओ प्रथम कार्यालय की ओर से मंगलवार से शहर में “नो लगेज अभियान” शुरू किया जा रहा है। अब बस मालिक और संचालक बसों की छतों पर किसी भी प्रकार का सामान नहीं रख सकेंगे। आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यदि कोई बस छत पर सामान ले जाते हुए पकड़ी गई तो वाहन को मौके पर ही सीज़ कर दिया जाएगा।
Read More...

Advertisement