पुलिस की रेलवे स्टेशन के पास कार्रवाई : कार से 3 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
अन्य दलों ने गाड़ी रुकवाकर उसमें बैठे दो सवारों को पकड़ लिया।
गाड़ी में बैठे तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के अन्य दलों ने गाड़ी रुकवाकर उसमें बैठे दो सवारों को पकड़ लिया।
जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्कार्पियो गाड़ी से 336.4 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है और 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास दो लोग एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध ड्रग्स लेकर जा रहे हैं।
इस पर पुलिस दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के पास नाकाबंदी की और एक स्कार्पियो गाड़ी आती दिखी तो उसे रुकवाने का प्रयास किया। इस पर गाड़ी में बैठे तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के अन्य दलों ने गाड़ी रुकवाकर उसमें बैठे दो सवारों को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें 336.4 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। इसकी कीमत करीब तीन करोड़ 35 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने तस्कर प्रकाश बिश्नोई और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Comment List