सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार, 21 किलो अफीम बरामद
अवैध मादक तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है
खुलासा हुआ कि तस्कर हर ट्रिप में राजस्थान से मणिपुर की तरफ जाते समय असम का नंबर प्लेट गाड़ी पर लगाते थे।
जयपुर। एएनटीएफ टीम ने शनिवार को मणिपुर से अफीम के साथ तीन तस्करों राकेश कुमार निवासी बिलाड़ा, राजूराम उर्फ राजू निवासी लूणी जोधपुर कमिश्नरेट और शंकर निवासी डांगीयावास जोधपुर कमिश्नरेट पूर्व को और झारखण्ड से डोडा चूरा सप्लाई करने वाले सुरेन्द्र कुमार निवासी मण्डली बालोतरा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 21 किलोग्राम अफीम और आठ क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है। एएनटीएफ आईजी विकास कुमार ने बताया कि एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में एक के बाद एक कार्रवाई कर अवैध मादक तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
पहली कार्रवाई: जाते समय असम की नंबर प्लेट, आते समय गुजरात की : एएनटीएफ ने भारत के पूर्वी छोर असम से अवैध अफीम का दूध लाकर मारवाड़ क्षेत्र से एक गाड़ी से 20 किलो 800 ग्राम अफीम का दूध में बरामद कर तीन आरोपियों राकेश, राजूराम तथा शंकर को गिरफ्तार किया है।
खुलासा हुआ कि तस्कर हर ट्रिप में राजस्थान से मणिपुर की तरफ जाते समय असम का नंबर प्लेट गाड़ी पर लगाते थे। चेकिंग में पूछे जाने पर खुद को राजस्थान का निवासी और असम में व्यापार करना बताकर निकल जाते थे। असम-मणिपुर से वापस आते समय पुलिस ने नॉर्थ-ईस्ट के नम्बरों की सघन जांच की। चेकिंग के दौरान कार में असम की दो नम्बर प्लेटें बरामद हुई, जबकि गाड़ी पर गुजरात की नम्बर प्लेट थी।
ऐसे आया पकड़ में
एएनटीएफ की टीम मणिपुर पहुंची और कोकराझार मोड़ पर अपने कई मुखबिर छोड़ रखे थे। इन्हीं मुखबिरों में से एक ने एएनटीएफ को सूचना दे दी। सक्रिय एएनटीएफ ने उत्तर प्रदेश के पडरौना इलाके तक जांच की और तस्करों की गाड़ी का पीछा किया।
खाटू श्याम बाबा बने सहारा
आईजी कुमार ने बताया कि जोधपुर जाने के लिए लगातार भाग रहे तस्करों ने रास्ते में खाटू श्याम बाबा के दर्शन का प्लान बनाया और रींगस जा पहुंचे। बाबा के दरबार में जाने से पहले नहाने धोने को रुक गए। लगातार पीछा कर रही टीम ने वहां इन्हें दबोच लिया। जब तलाशी ली तो गाड़ी में कुछ नहीं मिला।
रोशनी के पीछे छिपा था अंधेरे का सामान
गाड़ी की पिछली बत्ती पर हाथ लगाने पर वो थोड़ी सी ढीली लगी, आरोपियों ने तत्काल ही बत्ती टूटी होना बताकर ध्यान भटकाना चाहा पर पर टीम सतर्क रही। एक बत्ती खोलते ही अंदर की जगह में जहर का पुलिंदा भरा मिला। आरोपियों ने बड़ी चालाकी से पिछली बत्ती के पीछे करीब 21 किलो अफीम रख रखी थी।
दूसरी कार्रवाई : सीकर से पीछा करते हुए पुलिस ने बीकानेर में तस्कर को दबोचा
एएनटीएफ टीम ने जोधपुर ले जाई जा रही डोडा चूरा की बड़ी खेप बीकानेर के सेरूणा इलाके में पकड़ ली। डोडा चूरा तस्कर झारखण्ड से जोधपुर जाते समय कई रास्ते बदलने लगा। टीम ने लगातार पीछा जारी रखा। तस्कर के एक दुश्मन ने एएनटीएफ को उसका झारखण्ड का गुप्त कांटेक्ट नंबर दे रखा था। टीम उस नम्बर के आधार पर वहां तक पहुंच गई। ट्रक का ड्राइवर बार बार रास्ता बदल बदलकर चल रहा था। तस्करी का ट्रक मथुरा से गुरुग्राम और फिर नीमराना और सीकर होता ट्रक जब बीकानेर के सेरूणा पहुंता तो दोहरी नाकेबंदी कराई। चालक ने नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की तो टीम ने उसे दबोच लिया और उसके कब्जे से डोडा चूरे के 44 कट्टे बरामद कर लिए।

Comment List