ब्यावर में भाजपा के आकांक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आकांक्षा संवाद रथ को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने जयपुर में गत्त दिनों रवाना किया था।
ब्यावर में भाजपा के आकांक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अजमेर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा राज्य में विधानसभा चुनाव-2023 के सफर को सफलता पूर्वक तय करने में आपणो राजस्थान-सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान के तहत आज अजमेर संसदीय क्षेत्र के ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में (आकांक्षा रथ) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
शारदीय नवरात्रें के मौके पर अजमेर देहात भाजपा के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने चांगगेट से आकांक्षा रथ को सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रवाना किया। इस मौके पर भूतड़ा ने आमजन से भाजपा राज से अपेक्षित , सुझाव देने की अपील करते हुए, वर्तमान कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाह्न किया।
आकांक्षा रथ आज दिनभर ब्यावर के विभिन्न क्षेत्रों महात्मा गांधी सर्किल, मालियान चौपड़,ब्रह्मानंद धाम,मेवाड़ी गेट,सुनारान चौपड़, तेजा चौक, सूरजपोल गेट,अजमेरी गेट, छावनी चौराहा होते हुए शाम तक रेलवे स्टेशन पहुंचेगा। रथ ब्यावर विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन के सुझाव को श्आकांक्षा पत्रश् के माध्यम से सुझाव पेटी में स्वीकार करेगा तथा इसी तरह राज्य भर से प्राप्त सुझावों के आधार पर चुनाव में संगठन का संकल्प पत्र तैयार होगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आकांक्षा संवाद रथ को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने जयपुर में गत्त दिनों रवाना किया था।

Comment List